Neem Face Pack: आज के समय तेजी से बदलते लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी त्वचा का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं। कई लोग तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मार्केट में मौजूद केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। हालांकि, आप नेचुरल फेस पैक से भी अपनी स्किन पर निखार ला सकते हैं। इसके लिए आप नीम फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

चेहरे को साफ करने के लिए नीम का फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने और निखार लाने में मदद करते हैं। नीम का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके उपयोग से स्किन डीप क्लीन होती है।

नीम का फेस पैक लगाने के फायदे

  • नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ऐसे में इसके फेस पैक को लगाने से मुंहासों से राहत मिलती है। हर रोज इसे लगाने से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स भी कम होते हैं।
  • कई लोगों की त्वचा काफी ऑयली होती है। ऐसे में उनके लिए नीम का फेस पैक काफी बेहतरीन होता है। इसे चेहरे पर लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल में रहता है।
  • नीम के फेस पैक में मौजूद औषधीय गुण त्वचा पर होने वाले रैशेज, जलन या एलर्जी में राहत देते हैं।
  • नीम का फेस पैक दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा की मरम्मत करने में मदद करता है।
  • नीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे झुर्रियों और बारीक रेखाओं की समस्या कम होती है।

सावन स्पेशल ड्रिंक: व्रत में भी बॉडी में दिनभर बनी रहेगी एनर्जी, पूजा करने के बाद जरूर पिएं ये खास शरबत

नीम फेस पैक लगाने के नुकसान

वैसे तो नीम फेस पैक लगाने के कई फायदे हैं। हालांकि, कुछ लोगों की स्किन काफी सेंसेटिव होती है, जिसके कारण उन्हें स्किन इरिटेशन होने लगती है। अगर आपकी भी स्किन सेंसेटिव है, तो पैच टेस्ट करने के बाद ही इसका उपयोग करें। इसे लगाने से पहले आप किसी डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

सावन में ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो जरूर ट्राई करें ये 10+ बनारसी साड़ियां, हरियाली तीज पर लगेंगी सबसे अलग

कैसे बनाएं नीम का फेस पैक?

नीम का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 10-12 ताजे नीम की पत्तियां लें। अब इसको मिक्सर में डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। अगर स्किन ड्राई है तो कुछ बूंदें शहद भी डाल सकते हैं। इस तरह नीम का फेस पैक भी आप तैयार कर सकते हैं। आप इसको अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद आप ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।