हाथ पैर का मैल कैसे निकाले: समय के साथ हाथों और पैरों में जमा जमा हो जाती है और इस वजह गहरा कालापन नजर आता है। अगर आप लंबे समय तक इसे साफ न करें तो ये गंदगी और जमा होती जाती है और आप पिग्मेंटेशन के शिकार हो जाते हैं। इस तरह की मैल और पिग्मेंटेशन को साफ करने के लिए आप इस घरेलू उपाय को अपना सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ खरीदने की जरूरत भी नहीं है बस इन टिप्स की मदद से आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हाथों और पैरों का कालापन कैसे दूर करें।
हाथों और पैरों का कालापन कैसे दूर करें-Homemade mask for hands and feet
सामग्री
-कॉफी
-सोडा
-दही
-नींबू
-शहद
-नारियल तेल
फेस पैक बनाकर इससे स्क्रब करें
-आपको करना ये है कि एक चम्मच कॉफी पाउडर लें।
-इसमें एक चम्मच सोडा पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाएं।
-इसमें नींबू का रस, शहद और नारियल तेल मिलाएं।
-सबको मिक्स करके हाथ और पैरों पर लगाएं जहां जहां पिग्मेंटेशन और मैल हो।
-5 मिनट बाद स्क्रब करके निकाल लें और एक गीले कपड़े से पोंछ लें।
-इस प्रकार से आपके हाथ और पैरों की सफाई हो जाएगी।
इस पैक को लगाने के फायदे
हाथों और पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल बेहद की कारगर तरीके से काम करता है। ये पहले तो एक एक्टिवेटर की तरह काम करता है और स्किन से गंदगी का सफाया कर देता है। दूसरा, ये त्वचा में जमा गंदगी और फिर मैल को आसानी से निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये स्किन को अंदर से साफ और चमकदार बनाने में भी मददगार हो। तो इन तमाम टिप्स को अपनाते हुए आप इसे इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा ध्यान देने वाली बात ये है कि दही और शहद दोनों ही स्किन को अंदर से हाइड्रेट करती है और त्वचा की बनावट को बेहतर बनाती है। इससे स्किन खूबसूरत नजर आती है। साथ ही त्वचा में अलग सी चमक होती है और जल्दी डेड सेल्स जमा नहीं होते। तो इन टिप्स को अपनाएं और आप अपने चेहरे के लिए भी इस पैक को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।