Gardening Tips Papaya Fertilizer: पपीता हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। यही कारण है कि इसके पौधे को किसान से लेकर होम गार्डनिंग के शौकीन लोगों तक, हर कोई इसका पेड़ लगाता है। हालांकि, कई बार इसका पौधा बड़ा तो हो जाता है, लेकिन इस पर फल नहीं आते हैं। अगर आपके भी पपीते के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ देसी खाद लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पौधों में आसानी से डाल सकते हैं।
पपीता के पौधे में डालें गोबर की सड़ी खाद
किसी भी पौधे को हरा-भरा और फलदार बनाने के लिए पुराने समय से ही गोबर की सड़ी खाद का उपयोग किया जाता है। ऐसे में आप इस खाद को पपीता के पौधे में भी डाल सकते हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे न सिर्फ बड़े पैमाने पर फल आएंगे, बल्कि इसको उपयोग से इसकी जड़ें भी मजबूत होंगी। आप करीब 40 दिन में इसको एक बार उपयोग कर सकते हैं।
वर्मी कम्पोस्ट का करें उपयोग
आप वर्मी कम्पोस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं। इसको केंचुओं से तैयार किया जाता है। इसके उपयोग से पौधों को आसानी से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश जैसे तत्व मिल जाते हैं, जिससे यह पौधा जल्दी फल देने लगता है। आप हर 2 महीने में पौधों में 1-2 किलो वर्मी कम्पोस्ट डाल सकते हैं।
सरसों की खली
सरसों की खली पपीते के पौधे के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है। इसमें भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन होती है, जो पौधे की हरियाली बढ़ाती है और फूल-फल लाने में मदद करती है। पौधों में इसको डालने से पहले आप इसके सबसे पहले पानी में तीन से चार दिन तक भिगोकर छोड़ दें। अब उस पानी को पपीते के पौधे में डालें।