सुंदर दिखने के लिए सिर्फ मेकअप से काम नहीं चलता है। इसके साथ आपको शरीर के अंगों की साफ-सफाई का भी पूरी ध्यान रखना चाहिए। गर्मी पसीना ज्यादा आने की वजह से कई लोगों की गर्दन गाली पड़ जाती है। इतना ही नहीं कुछ लोगों के पीठ पर मैल जमा हो जाता है।
ऐसे में ये न केवल देखने में बुरे लगते हैं बल्कि इसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी मेहनत के काली गर्दन को साफ और पीठ पर जमे मैल को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर पर ही क्लींजर बना सकते हैं। इस नुस्खे आप नहाने से पहले आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं घर पर ये क्लींजर और कैसे करें इसका इस्तेमाल।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
बॉडी वॉश
कॉफी पाउडर
ईनो
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से क्लींजर बनाने का तरीका
टूथपेस्ट से क्लींजर बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में थोड़ा सा बॉडी वॉश लें। इसके बाद उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं। फिर इसमें ईनो मिलाएं। लास्ट में टूथपेस्ट मिलाएं। आपका क्लींजर तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल
काली गर्दन को साफ करने और पीठ पर जमे मैल को हटाने के लिए सबसे पहले क्लींजर को प्रभावित जगह पर लगाएं। इसे करीब 15 से 20 तक लगा रहने दें। फिर एक कपड़े से स्क्रब करते हुए गर्दन और काली पीठ को साफ करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से नहा लें। इसे लगाने से न केवल शरीर से कालापन दूर होगा बल्कि इससे पोर्स भी साफ हो जाते हैं।
हफ्ते में सिर्फ इनती बार लगाएं
आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं और अपनी स्किन को अच्छी तरह से स्क्रब करके साफ कर सकते हैं। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: बिना मार्जिन के सिंपल या डिजाइनर ब्लाउज को लूज करने के आसान तरीके, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग | How To Loose Blouse
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।