Homemade body scrub: स्किन के लिए आप इस नेचुरल उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सदियों से त्वचा की सफाई के लिए इस्तेमाल होता आया है। दरअसल, गांव में इसे लोग बनाकर रखते थे और त्वचा पर जमा मैल की सफाई करते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये स्किन पर डेड सेल्स का सफाया करने के साथ स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करता है। इसके अलावा ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से भी बचाव में मददगार है। जैसे कि ये एक्ने कम करने के साथ ऑयली स्किन (Homemade body scrub) की समस्याओं को भी कम करने में भी मददगार है। आइए, जानते हैं बनाने का तरीका और फायदे।

बॉडी स्क्रब फॉर स्किन-How to use body scrub for skin

-आपको करना ये है मसूर की दाल को पानी में भिगोकर रख दें।
-अब इसे दरदरा करके पीस लें और इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाएं।
-हल्दी मिलाएं और दही मिलाएं।
-सबको मिलाकर शरीर पर लगाएं।
-अब हाथों में पानी लगा-लगाकर स्क्रब करें।
-अब इसे अच्छी तरह से साफ करें और ठंडे पानी से धो लें।

मसूर की दाल से स्क्रब करने के फायदे-benefits of scrubing with Masoor Dal

ऑयली स्किन के लिए बेहद कारगर

मसूर की दाल ऑयली स्किन के लिए बेहद कारगर तरीके से काम करता है। ये स्किन पोर्स में जमा गंदगी को साफ करता है और फिर अतिरिक्त सीबम को निकलने से रोकता है। इसके अलावा ये बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में मददगार ह जिससे एक्ने की समस्या को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

डेड सेल्स का सफाया करता है

शरीर पर मैल यानी डेड सेल्स जिनकी सफाई बेहद जरूरी है। तो आप डेड सेल्स की सफाई के लिए मसूर की दाल से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन पर जमा गंदगी को साफ करने के साथ स्किन पोर्स को अंदर से खोलता है और त्वचा को सांस लेना का मौका देता है। इस प्रकार से ये स्किन के लिए फायदेमंद है।

इसके अलावा ये दाग-धब्बे और कालेपन को कम करता है और एक चमकती हुई स्किन पाने में मदद करता है। इसके अलावा भी ये स्क्रब स्किन के लिए व्यापक तरीके से फायदेमंद है। तो बस इन तमाम कारणों से आप मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।