Homemade Lip Balm DIY: बदलते मौसम का असर बॉडी पर भी पड़ने लगता है। खासकर बदलते मौसम में होठों का फटना आम हो जाता है। दरअसल, ठंडी हवा और कम हाइड्रेशन के कारण होंठ फटने, सूखने और काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। हालांकि, यह होठों को लंबे समय तक मुलायम नहीं रख पाता है।
ऐसे में अगर आपके भी होंठ बदलते मौसम के साथ फटने लगे हैं, तो आप घर पर ही नेचुरल लिप बाम तैयार कर उपयोग कर सकते हैं। आप चुकंदर से भी लिप बाम बना सकते हैं। दरअसल, चुकंदर में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल कलर होते हैं, जो होठों को मुलायम बनाने के साथ-साथ गुलाबी रंग भी देते हैं। आप घर पर ही इससे नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकते हैं।
घर पर कैसे बनाएं चुकंदर का लिप बाम?
चुकंदर का लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे मिक्सर में डालकर इसका जूस निकाल लें। इसे एक साफ बर्तन में छान लें। अब आप एक छोटा चम्मच नारियल तेल और मधुमोम को एक कटोरी में डालें और इसे अच्छे से पिघला लें।
जब यह पिघल जाए तो इसमें दो चम्मच चुकंदर का जूस डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे किसी छोटे कंटेनर में डालें और फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। इससे यह कुछ ही समय में सेट हो जाएगा। इस तरह आप नेचुरल चुकंदर लिप बाम घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
चुकंदर का लिप बाम लगाने के फायदे
चुकंदर लिप बाम लगाने के कई फायदे होते हैं। इसके उपयोग से होंठ मुलायम बने रहते हैं और उन पर नेचुरल निखार आता है। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता, ऐसे में यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित है। वहीं, इसमें मौजूद नारियल तेल होठों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, और चुकंदर होठों को नेचुरल गुलाबी बनाने में मदद करता है।