Anti Ageing Tips: उम्र बढ़ने के साथ इसका असर चेहरे समेत शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर दिखने लगता है। इसमें सबसे ज्यादा और जल्दी दिखती हैं झुर्रियां। चेहरे और गर्दन पर रिंकल्स सबसे पहले दिखना शुरू होते हैं। क्योंकि उम्र बढ़ने पर शरीर में कोलेजन की मात्रा घटने लगती है। इससे इलास्टिन प्रोटीन भी कम होने लगता है। इसकी वजह से झर्रियां और महीन रेखाएं दिखने लगती हैं।
यूं तो बाजार में एंटी एजिंग (Anti Aging Skin Care Tips) के लिए कई तरह के स्किन प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके (Natural Ways To Prevent Fine Lines) से झर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो आपके स्किन केयर रूटीन में केले को शामिल करना चाहिए। इससे आपको महंगी क्रीम की तरह रिजल्ट देखने को मिलेगा।
फेस पैक बनाने के लिए केले में मिलाएं हल्दी
चेहरे और गले से झुर्रियां दूर करने के लिए आप केले में हल्दी मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए एक केला लें। इसमें एक चम्मच दही और एक छोटा चम्मच हल्दी डालकर मिक्स करें।
15 मिनट लगाकर इसे वॉश कर लें।
केला और दूध को मिक्स करके लगाएं
चेहरे को बूढ़ा होने से बचाने के लिए आप केले और दूध को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए एक केले में कच्चा दूध, शहद और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें।
केले और दही से टाइट होंगे ओपन पोर्स
एंटी-एजिंग फेस पैक बनाने के लिए आप केला, दही और संतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें केला और संतरे का रस डालकर मिला लें। इसे 15 मिनट लगाकर वॉश कर लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Glowing Skin के लिए महंगी क्रीम की बजाए चेहरे पर लगाएं डॉक्टर रोबिन का बताया ये फेस पैक, किचन में रखी इन चीजों की पड़ेगी जरूरत