हर कोई चाहता है उसके बाल लंबे और घने बने रहें। खास कर महिलाएं इसको लेकर काफी परेशान रहती हैं। कई महिलाओं के बाल काफी छोटे और कम घने वाले होते हैं, जिसको लंबा और घना बनाने के लिए न जाने महिलाएं क्या-क्या करती रहती हैं।

लंबे बालों के लिए घरेलू नुस्खा

कुछ महिलाएं मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट लाकर यूज करती हैं, जिसमें केमिकल की मात्रा काफी होती है। अगर आप भी अपने छोटे बालों को लेकर परेशान रहते हैं तो हम आपके लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं। इस उपाय से आपके बाल कुछ ही दिन में लंबे और घने होने लगेंगे।

लंबे बालों के लिए लगाएं एलोवेरा और नारियल तेल का पेस्ट

आप अपने बालों को लंबे और घने करने के लिए अपने बालों में एलोवेरा और नारियल तेल का पेस्ट लगा सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और इतनी ही मात्रा में नारियल तेल लें। अब आप इसको एक कटोरी में डालकर सही से मिलाएं। आप इसको हल्का गर्म भी कर सकते हैं। अब आप इसको बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसको लगाने के बाद आप अपने बालों को ऐसे ही 2 घंटों के लिए छोड़ दें। आप इसको रात में भी लगाकर सो सकते हैं।

बालों के लिए दही और शहद का पेस्ट

बालों में दही और शहद का पेस्ट लगाने से बाल घना और मुलायम होता है। यह डैंड्रफ को भी काफी तेजी से कम करता है। बालों में इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए आप आधा कप दही और दो बड़ा चम्मच शहद लें। अब आप दोनों को एक कटोरी में डाल लें। दही और शहद को सही से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। आप इसको करीब एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। कुछ समय के बाद आप माइल्ड शैम्पू से धो लें। आगे पढ़िएः बिना गन्ने घर पर ही बनाएं टेस्टी गन्ने का जूस, मार्केट जैसा आएगा स्वाद