Dry Skin Home Remedies: सर्दियों में स्किन की समस्या बढ़ जाती है। इससे त्वचा की बनावट पर भी फर्क पड़ता है। दरअसल, समय के साथ सर्द हवा की वजह से स्किन की नमी छीन जाती है और त्वचा अंदर से फटने लगती है। इससे स्किन में डेड सेल्स के साथ सफेद-सफेद खुश्की ज्यादा नजर आने लगती है। इतना ही नहीं बहुत से उपाय भी इस पर काम नहीं कर पाते हैं और ड्राई स्किन की समस्या और बढ़ जाती है। इस स्थिति में आप अपनी ड्राई स्किन के लिए इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं जो कि शुष्क त्वचा के लिए काम (Home Remedies For Dry Skin in Winter) करते हैं।
बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है तो क्या करें-Dry Skin Home Remedies
ग्लिसरीन में शहद मिलाकर लगाएं-Glycerin honey for dry skin
ग्लिसरीन में शहद मिलाकर लगाना ड्राई स्किन की समस्या में बेहद कारगर तरीके से काम करती है। दरअसल, ये दोनों ही डीप हाइड्रेटर की तरह काम करते हैं और त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इससे स्किन पोर्स में नमी बनाए रखने के साथ, ड्राई स्किन की हीलिंग होती है और त्वचा में निखार आता है।
चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल-Aloevera for dry skin
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे कई हैं। सबसे पहले तो एलोवेरा जेल आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करते हैं और फिर त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल लंबे समय तक स्किन में नमी को लॉक रखते हैं जिससे त्वचा फटती नहीं है।
रात में सोने से पहले लगाएं नारियल तेल-Coconut oil for dry skin
रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाना ड्राई स्किन का इलाज बन सकती है। ये त्वचा में नमी को लॉक करने के साथ स्किन पोर्स को भर देती है जिससे स्किन फटी हुई नजर नहीं आती है। ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर है।
शिया बटर वाली क्रीम लगाएं-Shea butter for dry skin
शिया बटर वाली कोई भी क्रीम ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट तरीके से काम करती है। ये पहले तो त्वचा की बनावट को बेहतर बनाती है और शुष्क त्वचा को हील करती है। तो अगर आपकी स्किन फट रही है तो शिया बटर क्रीम लगाएं।
गुलाब जल का इस्तेमाल करें-Rose water for dry skin
गुलाब जल का इस्तेमाल ड्राई स्किन के लिए एक इलाज है। गुलाब जल त्वचा को अंदर से हेल्दी रखने के साथ नमी को स्किन में लॉक करने का काम करती है। इससे स्किन की हीलिंग में मदद मिलती है। तो बस सर्दियों में फटती स्किन के लिए आप इन उपायों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा सर्दियों में स्किन का कैसे रखें ख्याल, इसे जानने के लिए पढ़ें Winter Skin Care Tips