How to clean copper and brass: अक्सर हमारे घर में रखे तांबे और पीतल के बर्तन काले पड़ जाते हैं। हम इनका इस्तेमाल करें या न करें समय के साथ ये मेटल हवा के साथ रिएक्ट करके ऑक्सीडाइज हो जाते हैं और फिर काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप इन बर्तनों की सफाई के लिए कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बहुत तेजी से काम करते हैं और व्यापक तरीके से कारगर हैं। साथ ही इस तरह से जब आप बर्तनों को साफ करेंगे तो ये नए की तरह चमक जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप इन बर्तनों को साफ कर सकते हैं।

तांबे और पीतल के बर्तन साफ करने के उपाय-best way to clean brass and copper utensils at home

टूथपेस्ट से साफ करें बर्तन

तांबे और पीतल के बर्तन साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि इन बर्तनों पर टूथपेस्ट लगा दें और इससे इन्हें स्क्रबर की मदद से साफ करना शुरू करें। इस दौरान आपको गर्म पानी का इस्तेमाल करना है जो कि इन्हें साफ करने में तेजी से मदद करते हैं। तो इन बर्तनों पर टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें और फिर इन्हें स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से साफ करें।

नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करने में तेजी से काम करता है। आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और फिर इससे बर्तनों पर लगाकर साफ करें। इससे बर्तनों की चमक बनी रहेगी और आप ये बर्तन नए की तरह चमकेंगे। तो आपको करना ये है कि इन दोनों को मिलाकर बर्तनों पर लगाएं और फिर स्क्रबर की मदद से बर्तनों को साफ कर लें।

सिरके में उबाल लें

आपको करना ये है कि गर्म पानी करें और इसमें सिरका मिला लें। फिर इसमें बर्तनों को रखकर उबाल लें और उनकी सफाई करें। इससे ये बर्तन साफ होकर चमकने लगते हैं। तो इस तरह से आप गंदे से गंदे तांबे और पीतल के बर्तन साफ कर सकते हैं और इन्हें चमका सकते हैं। तो एक बार इन टिप्स को जरूर आजमाएं और अपने बर्तनों को साफ करें।