Gardening Tips: मार्च के महीने से धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो जाती है। वैसे तो गर्मी के मौसम में पौधे उगाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। हालांकि, इस महीने में कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जिसको आसानी से उगाया जा सकता है। अगर आप भी अपने घर के गार्डन में कुछ सब्जी को उगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ सब्जियों के नाम लेकर आए हैं, जिसको आप आपने घर में आसानी से छोटे गमले में लगा सकते हैं।

गमले में उगाएं भिंडी

भिंडी को आप गर्मी के मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। गर्मियों का यह पौधा उगाने में अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होती है। इसको लगाने के लिए आप सबसे एक गमले में मिट्टी को रखें अब आप इसके बीज को उसमें डाल दें। आप दो पौधों के बीच कम से कम 12 इंच की दूरी को रखें। बीज को मिट्टी में डालने के बाद आप इसमें पानी देते रहें।  

हरी मिर्च

हरी मिर्च को घर के गार्डन में उगाना काफी आसान होता है। आप भी इसको आसानी से उगा सकते हैं। आप इसके बीज को मिट्टी में डालें और दो बीजों के बीच करीब 10 इंच का गैप रखें। मिट्टी को हर एक दिन के बाद नम करते रहें।

खीरा  

आप खीरा को भी अपने घर पर आसानी से उगा सकते हैं। खीरा के बीज को गमले में लगाने के बाद आपको इसमें लगातार पानी डालने की जरूरत होती है।

बैंगन

घर के गार्डन में बैंगन लगाना काफी आसान है। इसको धूप में लगाने से जल्दी बड़ा होता है। इसको लगाने के बाद इसमें नियमित पानी डालने की जरूरत होती है। आप इसको छोटे गमलों या क्यारियों में भी लगा सकते हैं।  

टमाटर

आप अपने घर के गार्डन में टमाटर को आसानी से लगा सकते हैं। इसको धूप धूप वाली जगह और उपजाऊ मिट्टी में लगाएं। हर रोज इसमें पानी और समय-समय पर खाद देने से यह पौधा काफी जल्दी ग्रो करता है। आगे पढ़िएः महाशिवरात्रि पर पंचामृत से करें भगवान शिव का अभिषेक, यहां से नोट कर लें बनाने का सही तरीका