Mirror Home Decor Ideas: अगर आपको भी अपना घर सजाने का शौक है और अब आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है, जिससे आपका घर मॉर्डन के साथ एलीगेंट लें। लेकिन आप समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर इसके लिए क्या करें, जिससे एक क्लासी लुक आएं। ऐसे में आप चाहे तो बेजान घर को इन खूबसूरत मिरर स्टाइल से सजा सकती हैं। यह एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो कभी भी पुरानी नहीं होती है। फिर चाहे समय कितना भी बदल जाएं। इन्हें आप घर पर ही नहीं बल्कि अपने ऑफिस को भी स्टाइल करने में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं बोनिटो डिजाइन और इनोवेशन लैब प्रमुख जेनिस मकवाना से घर या ऑफिस को कैसे मिरर से सजा सकते हैं।

मिरर वाले फर्नीचर का करें इस्तेमाल

अपने घर में आईने वाले कॉफी टेबल या ड्रेसर जैसी चीजें रखने पर विचार करें। वे न केवल स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि कमरे के चारों ओर रोशनी फैलाने में भी मदद करते हैं।

मिरर वॉल कोलाज

केवल पेंटिंग या फोटो लटका देने के बजाय, अपने लिविंग या बेडरूम में एक अनूठा वॉल कोलाज तैयार करने के लिए, अलग-अलग आकार के आईने शामिल करें। यह कोलाज व्यक्तित्व को उभारता है और रोशनी को बिखेर देता है, जिससे वह जगह ज्यादा जोशीली और जीवंत महसूस होती है। रसोईघर में आईनेदार बैकस्प्लैश: अपने रसोईघर को ज्यादा चमकीला और लंबा-चौड़ा दिखाने के लिए, उसमें आईनेदार टाइल्स या आईनेदार बैकस्प्लैश लगाएं। साथ ही, इन्हें साफ करना भी आसान होता है!

मिरर एक्सेंट वॉल

अपने घर की एक दीवार को आईनों से ढककर बेहद खास असर पैदा करें। इससे जगह खुली-खुली सी लगेगी और उसकी सुंदरता बढ़ जाएगी।

छोटे कमरों में लगाएं सीलिंग में मिरर

यदि आपका कमरा काफी छोटा है, तो सीलिंग में आईने जड़ने के बारे में सोच सकते हैं। इससे आपको छोटा सा कमरा बड़ा भी नजर आएगा और इसकी भव्यता देखते ही बनेगी।

अलमारियों के खूबसूरत मिरर

अलमारियों के बोरिंग दरवाजों की जगह मिरर दरवाजे लगा दें। वे कमरे को काफी बड़ा महसूस करवाते हैं, और कहीं निकलने से पहले अपने पहनावे को जांच लेने में बेहद उपयोगी होते हैं।

आकर्षक आईनेदार ट्रे डिस्प्ले

सजावट की अपनी पसंदीदा वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए आईनेदार ट्रे का उपयोग करें। वे भव्यता बढ़ाती हैं और रोशनी को बिखेरने में मदद करती हैं, किसी भी सतह को चमकीला बना देती हैं।

कमरों के मिरर वाला डिवाइडर

कमरों के आईनेदार डिवाइडर्स की मदद से खूबसूरत बनाएं। इससे आपको एक अलग ही एहसास होगा। ये केवल खुलने और बंद होने का काम ही नहीं करते, बल्कि कमरे की स्टायल और गहराई भी बढ़ाते हैं।

मिरर वॉल पैनल

बरामदों के रास्तों जैसी संकरी जगहों में आईनेदार पैनल लगाएं, ताकि ये जगहें ज्यादा खुली और आकर्षक लगने लगें।

नए जमाने के मिरर गमले

अपने मकान के भीतर लगे पौधों को आईनेदार गमलों में रखकर, उन्हें समकालीन परिवेश दें। इससे वे चमकीले और आकर्षक दिखेंगे, तथा उनकी हरियाली बड़ी खूबसूरती से झलक उठेगी।