Holi Songs 2024: होली (Holi 2024) आने में अब बस एक दिन बाकी है। ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। गौरतलब है कि होली रंग और मस्ती का त्योहार है। इस पर्व पर लोग तमाम गिले शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपनों के साथ जमकर एंजॉय करते हैं। इससे अलग डांस और पार्टी के बिना भी होली का त्योहार अधूरा है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए होली स्पेशल ऐसे सॉन्ग्स लेकर आए हैं, जो आपकी पार्टी में और चार-चांद लगा देंगे। इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं, जिनके बिना होली पार्टी का मजा फीका सा लगता है। आइए एक नजर डालते हैं इन बेहतरीन गानों पर-
होरी खेले रघुवीरा
चुनरी पे डारे अबीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा…होली का त्योहार नजदीक आते ही हर किसी की जुबान पर इस गाने की धुन रहती है। शायद ही कोई होली पार्टी हो जहां अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बाग़बान का ये गाना न चलाया जाता हो। ऐसे में आप भी इस होली इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करने न भूलें।
जोगी जी धीरे-धीरे
नदिया के पार का ये गाना होली पार्टी की जान माना जाता है। इतना ही नहीं, होली से पहले तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘जोगी जी धीरे-धीरे’ ट्रेंड करने लगता है। इस गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही लोगों को खूब भाते हैं, ऐसे में आप इसे भी अपनी होली पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
आज ना छोड़ेंगे
सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म कटी पतंग का ये गाना आज भी होली पार्टी में खूब पसंद किया जाता है। इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज में गाया है। वहीं, गाने के बोल होली के जश्न की मस्ती में और चार चांद लगाने का काम करते हैं।
बलम पिचकारी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ जितनी हिट रही, उतना ही हिट रहा इस फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी’। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और उसके बाद से बलम पिचकारी सॉन्ग हर होली पार्टी का हिस्सा बनता आ रहा है। आप भी इस बार होली के मौके पर इस धुआंधार गाने पर जमकर थिरक सकते हैं।
रंग बरसे भीगे चुनर वाली
साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला का यह गाना अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है। हालांकि, बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक आज भी होली के मौके पर लोग इस गाने का आनंद लेना नहीं भूलते हैं।