आज यानी 25 मार्च को देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि, अगर अब त्योहार का भरपूर आनंद लेने और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करने के बाद स्किन से पक्का रंग छुड़ाना आपके लिए टाक्स बन गया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि होली के मौके पर कई लोग पक्के रंगों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, एक बार इस तरह के कलर लग जाने पर इन्हें कान, गर्दन और चेहरे से हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार तो लाख मशक्क्त करने के बाद भी पक्का रंग पूरी तरह निकल नहीं पाता है। ऐसे में फिर लोग कई दिनों तक लाल-पीला चेहरा लेकर घूमने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं, अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि चेहरे से होली के जिद्दी रंग को कैसे छुड़ाएं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

उबटन

अगर लाख कोशिश करने के बाद भी आपके चेहरे, हाथ, पैर, कान या गर्दन से होली का पक्का रंग उतर नहीं पा रहा है, तो करीब 3 से 4 बड़ी चम्मच बेसन लेकर इसमें छोड़ी मात्रा में हल्दी मिला लें। इसके बाद बेसन और हल्दी में जरूरत के हिसाब से कच्चा दूध मिलाकर उबटन तैयार कर लें। अब, एक बार पानी और साबुन से अच्छी तरह रंग साफ करने के बाद उबटन को पूरे शरीर पर लगाकर स्क्रब करें। इससे पक्के से पक्का रंग भी आसानी से साफ होने लगेगा। अधिक बेहतर नतीजों के लिए आप उबटन लगाने के बाद बॉडी पर एलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर हल्के गुनगुने पानी से नहा लें। ऐसा करने से स्किन पर लगा रंग तो साफ होगा ही, साथ ही आपको केमिकल वालों रंगों के चलते जलन का एहसास भी नहीं होगा।

नारियल तेल

स्किन से जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए एक बड़े कॉटन बॉल को नारियल तेल में अच्छी तरह डूबो लें। अब, कॉटन बॉल को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर घूमाते हुए रंग उतारने की कोशिश करें। आप देखेंगे कि ऐसा करने से आपके चेहरे का रंग कॉटन पर उतर रहा है। ऐसा आपको तीन से चार बार करना है और चेहरे के हर उस हिस्से पर करना है जहां कलर लगा हुआ है। जब स्किन पर बेहद कम रंग बच जाए, तो आखिर में मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। इस तरह भी आप आसानी से स्किन पर लगे पक्के रंग को साफ कर पाएंगे।

बेसन और दही

बेहन और दही का पेस्ट पक्के रंगों से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच बेसन लेकर इसमें 2-3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह चला लें। अब, तैयार पेस्ट को हाथों की मदद से सर्कुलर मोशन में स्किन पर लगाते हुए मालिश करें और इसे करीब 3 मिनट लगा रहा रहने दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए, तब एक कॉटन पर गुलाब जल लगाएं और इससे चेहरे और अन्य हिस्सों पर लगे बेसन-दही के पेस्ट को साफ करें। ये तरीका भी स्किन पर लगे पक्के रंग को साफ करने में मददगार हो सकता है।

खीरा और क्लींज़िंग मिल्क

खीरे को बीच से काटकर इसे पक्के रंग वाली जगह पर करीब 2 मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद कॉटन की मदद से स्किन को साफ कर लें। अब एक कॉटन बॉल में क्लींज़िंग मिल्क लें और इससे एक बार भी पक्के रंग वाली जगह को अच्छी तरह से साफ करें। इस तरह भी आपकी स्किन पर लगा पक्का रंग साफ होने लगेगा।