क्या आप भी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बने हैं? अगर हां, तो खुशियां मनाने के साथ-साथ आप अपनी बेबी गर्ल के लिए कोई प्यारा सा नाम भी खोज रहे होंगे? अगर इसका जवाब भी हां है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
आप अपनी फूल सी बेटी का नाम फूलों के नाम पर रख सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मॉर्डन और खूबसूरत नामों की लिस्ट लेकर आए हैं। आप अपनी बच्ची के लिए इनमें से कोई नाम चुन सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इसपर-
अयाना
अपनी बेबी गर्ल को आप अयाना कहकर बुला सकते हैं। ये मार्डन होने के साथ-साथ यूनिक भी है। वहीं, अयाना शब्द का मतलब ‘सुंदर फूल’ होता है।
शिउली या शिवली
आप अपनी बिटियां का नाम शिउली या शिवली रख सकते हैं। ये एक बेहद खूबसूरत फूल होता है, साथ ही ये अपनी खुशबू से हमेशा अपने आसपास की जगह को महकाकर रखता है। इन सब से अलग आपको बता दें कि शिउली पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्प भी है।
एरिका
एरिका भी बेहद खूबसूरत फूल है, ऐसे में आप अपनी खूबसूरत बच्ची का नाम एरिका रख सकते हैं। ये नाम लोगों को बेहद स्टाइलिश भी लगने वाला है।
हेज़ल
हेज़ल के फूल वसंत में खिलते हैं और अपने आसपास की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी प्यारी बच्ची का नाम हेज़ल रख सकते हैं।
वेरोनिका
अपनी बच्ची का नाम आप वेरोनिका रख सकते हैं। वेरोनिका शब्द जितना खूबसूरत है, इसके फूल भी उतने ही खूबसूरत होते हैं। ऐसे में आप अपनी खूबसूरत बच्ची को भी वेरोनिका कहकर बुला सकते हैं।
डैलिया
अपनी बिटियां का नाम आप डैलिया रख सकती हैं। ये नाम भी एकदम यूनिक और प्यारा है।
डेज़ी
डेज़ी फूल के नाम पर आप अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं। ये नाम बोलने में भी आसान है और मॉर्डन भी है।
फ़्लोरा
फ़्लोरा एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब ‘फूल’ होता है। ऐसे में आप अपनी फूल सी बच्ची को फ़्लोरा कहकर बुला सकते हैं।
लिलि
अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई छोटा नाम ढूंढ रहे हैं, तो आप लिलि नाम को चुन सकते हैं। लिलि के फूल भी बेहद खूबसूरत हो सकते हैं।
जेसमीन
इन सब से अलग आप अपनी बच्ची का नाम जेसमीन के फूलों पर जेसमीन रख सकते हैं। ये नाम सबको खूब पसंद आने वाला है।
तुलसी सूख रही हो तो क्या करें? जानें सर्दियों में मरते हुए पौधे को बचाने का सबसे कारगर उपाय