Rashtriya Hindi Diwas 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye: हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि संस्कृति और सभ्यता को अपने में समेटने की विशेषता रखती है। यह देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। हर साल हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा मिला था। भारत में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान से हिंदी को भाषा के रूप में प्रोत्साहित करने का सिलसिला शुरू हुआ था।

विश्वभर में हिंदी की पहचान के मजबूत बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस भी मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम “हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज” (A Global Voice of Unity and Cultural Pride) है। इस खास दिन आप लोगों को कुछ जागरूकता से भरे संदेश भेजकर उनमें भी चेतना जगा सकते हैं।

अगर भारत का करना है उत्थान तो हिंदी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को ‘विषय-मात्र’ और
हिंदी को ‘अनिवार्य’ बनाना होगा।

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गर्व हमें है हिंदी पर,
शान हमारी हिंदी है,
कहते-सुनते हिंदी हम,
पहचान हमारी हिंदी है।

हिंदी दिवस की बधाई

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी में निहित हमारे संस्कार,
सर्वप्रथम आपको और आपके परिवार को हिन्दी में नमस्कार।

हिंदी दिवस की बधाई

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें,
जिससे जुड़ी हर आशा है,
मिश्री से भी मीठी है
वो हमारी हिंदी भाषा है।

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी भाषा में प्यार है, विश्वास है, अपनेपन का एहसास है।
हम सभी के दिल के करीब है हिंदी, हमें अपनों सी अजीज है हिंदी।
हिंदी में स्नेह है, हिंदी में दुलार है।
हिंदी हमारा अभिमान है, हमारा श्रंगार है।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Hindi Diwas 2025 Date : सितंबर को इस दिन मनाया जाएगा हिंदी दिवस, खास है इसे सेलिब्रेट करने की वजह