Winter blouse design: सर्दियों में लोग अक्सर साड़ी पहनने से बचते हैं क्योंकि दिमाग में ये बात होती है कि ठंड लग जाएगी। इसके अलावा ब्लाउज भी अक्सर हमारे पास गर्मी के हिसाब से होते हैं और इसलिए हम साड़ी पहनने से और बचते हैं। जबकि ऐसे कई ब्लाउज डिजाइन आ गए हैं जो कि सर्दियों के लिए बेस्ट हैं। इनमें से कुछ ब्लाउज गर्म हैं तो कुछ ब्लाउज फुल स्लीव हैं जो कि देखने में खूबसूरत लगते हैं। तो आपको करना ये है कि आप अपनी पसंग के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन चुन लें और फिर इन्हें सिलवा लें।

सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज डिजाइन-blouse for saree for winters in hindi

फुल स्लीव ब्लाउज-Full sleeve blouse

फुल स्लीव ब्लाउज देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इनमें कई सारे डिजाइन बना सकते हैं जो कि खूबसूरत लगते हैं। ये ब्लाउज आप मैचिंग साड़ी के साथ बना सकते हैं। इसके अलावा आप अलग से कपड़ा लेकर भी इस प्रकार के ब्लाउज तैयार कर सकते हैं। ये फुल स्लीव ब्लाउज में आप कई प्रकार के डिजाइन बनवा सकते हैं और इसके आगे गला वी नेक या फिर हॉल्टर नेक भी रख सकते हैं।

स्वेटर ब्लाउज-Sweater blouse

स्वेटर ब्लाउज लगभग हर साड़ी के लिए परफेक्ट है। आप ऊनी स्वेटर ब्लाउज को पहनकर इसके साथ साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप रेडीमेड ब्लाउज भी खरीदकर पहन सकती हैं। आपको इनमें काफी कुछ मैचिंग मिल जाएगा जिन्हें आप अलग-अलग साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। इन्हें पहनने के बाद आप नेकलेस और हेयर स्टाइल के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

हाई नेक ब्लाउज-High Neck blouse

हाई नेक ब्लाउज, इन दिनों लोगों को खूब पसंद आती है। आप इन्हें पहनकर साड़ी को एक अलग ही डिजाइन से स्टाइल कर सकती हैं। आप इसमें अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। फिर आप ये कर सकती हैं कि हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को चौड़े-चौड़े प्लेटेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर सकती हैं।

कॉलर वाला स्वेटर ब्लाउज-Collar sweater blouse

कॉलर वाला स्वेटर ब्लाउज देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें पहले तो कॉलर वाली शर्ट या फिर टॉप होती है और फिर इसे आप स्वेटर के साथ पहन सकती हैं। आप हॉफ स्वेटर के साथ भी इस कॉलर ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। ये सभी देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और इन्हें पहनकर आपको स्पेशल फील हो सकता है। एक कंप्लीट और साथ में फॉर्मूल भी। तो इन ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें।