Hibiscus Plant Gardening Tips: आज के समय में कई लोग अपने घर पर ही गार्डनिंग करते हैं। अपने होम गार्डन में लोग तरह-तरह के फूल और सब्जियां लगाते हैं। हालांकि, कई बार कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनमें फूल नहीं खिलते। ऐसा ही एक पौधा है गुड़हल, जिसमें कई बार पत्तियां तो खूब होती हैं, लेकिन फूल नहीं आते हैं।
दरअसल, गुड़हल के पौधे में सुंदर और रंग-बिरंगे फूल वातावरण को तो खुशनुमा बनाते ही हैं, साथ ही ये पूजा-पाठ में भी उपयोग किए जाते हैं। हालांकि, कई बार पोषण की कमी और गलत देखभाल के कारण इसमें फूल नहीं खिलते। ऐसे में अगर आपके घर में लगे गुड़हल के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप इसमें छाछ और नीम से बना एक खास सीक्रेट टॉनिक डाल सकते हैं।
सीक्रेट टॉनिक को कैसे तैयार करें
1 कप खट्टी छाछ
1 मुट्ठी नीम की पत्तियां या 2 चम्मच नीम पाउडर
1 लीटर पानी
कैसे बनाएं सीक्रेट टॉनिक?
गुड़हल के पौधों में डालने के लिए आप नीम की पत्तियां या नीम पाउडर और खट्टी छाछ की मदद से यह टॉनिक आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पीस लें या फिर नीम पाउडर को पानी में मिला लें। अब इसमें 1 कप छाछ मिलाएं और अच्छे से हिला लें। इस मिश्रण को हर 15 दिन में एक बार सीधे पौधे की जड़ों में डालें।
हानिकारक फंगस और कीटों को करता है खत्म
यह सीक्रेट टॉनिक नीम और छाछ की मदद से तैयार किया गया है। दरअसल, छाछ में लैक्टिक एसिड सहित कई प्रकार के लाभकारी जीवाणु होते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारते हैं और पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। वहीं, नीम मिट्टी में मौजूद हानिकारक फफूंद और कीटों को खत्म करता है। इससे पौधे की सेहत बेहतर होती है और फूल अधिक मात्रा में खिलते हैं।
एंग्जायटी और तनाव को तुरंत दूर करते हैं ये 3 योगासन, Stress Relief के लिए जरूर करें ट्राई