हर कोई चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत और लंबे हों। बालों को चमकदार, सिलकी और लंबे बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आज की तनावभरी जिंदगी और खराब खानपान के कारण बाल जल्दी सफेद होकर झड़ने लगते हैं। हालांकि, कुछ ऐसी जड़ी-बूटियां और तेल हैं, जो आपके बालों की सारी समस्याओं को दूर कर, उन्हें घना और लंबा बनाने में मदद करती हैं।
एलोवेरा: एलोवेरा में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसका इस्तेमाल होमियोपैथी दवाइयां बनाने में किया जाता है। साथ ही एलोवेरा त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें विटामिन की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। यह बालों को मजबूती देकर उन्हें झड़ने से रोकता है। ऐसे में एलोवेरा से आप बालों का मॉइस्चराइजर भी बना सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास पानी में आधा कप एलोवेरा जूस मिला लें।
इस मॉइस्चराइजर को स्टॉक करके रख लें। अपने बालों को स्टाइल करने से पहले इस मॉइस्चराइचर का स्प्रे करने से बाल स्मूद हो जाएंगे। बालों को झड़ने से बचाए नीम और करी पत्ते का तेल
-ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट: ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। ग्रीन टी आपके बालों को बढ़ाने में भी मदद करती है। रोजाना ग्रीन टी के एक्स्ट्रैक्ट का सेवन करने से कुछ ही महीनों में आपके बालों की लंबाई बढ़ सकती है।
-रोजमेरी का तेल: रोजमेरी बालों को बढ़ाने में काफी कारगर है। इसके इस्तेमाल से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। इसके इस्तेमाल का तरीका भी बिल्कुल ही अलग है। शैम्पू में रोजमेरी के तेल की 10 से 12 बूंदें मिला लें। फिर रोजाना इसका इस्तेमाल करें। 6 महीने में आपको असर दिखाई देने लगेगा। यह घरेलू नुस्खे डैंड्रफ हटाने में हैं कारगर
-पुदीने का तेल: पुदीने की खुशबू खाने का जायका बढ़ा देती है। साथ ही यह बालों के लिए भी फायदेमंद है। एक शोध के मुताबिक पुदीने का तेल बालों के विकास को बढ़ाकर देकर सभी समस्याओं को दूर करता है। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए 6 बूंद पुदीने के तेल को एक चम्मच जोजोबा के तेल में मिला लें। फिर इसे बालों की जड़ों में लगाना चाहिए।