Benefits of Eating Fennel Seeds: सोने से पहले कुछ लोग ताजगी के लिए ब्रश के सोते हैं तो कुछ लोग सही से पाचल के लिए कुछ पाउडर या फिर अन्य तरह की सामग्री लेते हैं। कई लोग तो सोने से पहले गुनगुने पानी को पीकर सो जाते हैं। हालांकि, अगर आप रात को सोने ने समय सिर्फ सौंफ (Fennel Health Benefits) का कुछ बीज लेते हैं तो यह आपके हेल्थ के लिए काफी लाभदायक होता है। रात को सौंफ खाने से सुबह मुंह से बदबू नहीं आती है और जागने के बाद एकदम ताजा महसूस होता है।

सौंफ में पाए जाते हैं कई तरह के पोषक तत्व

सौंफ में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन ए (Vitamin A) और विटामिन ई (Vitamin E), आयरन (Iron), कैल्शियम (Calcium), पोटैशियम (Potassium), मैग्नीशियम (Magnesium) और जिंक (Zinc) पाए जाते हैं। सौंफ हर रोज खाने से   इम्यूनिटी बूस्ट होती है और इससे पाचन तंत्र बेहतर होता है।

सौंफ खाने के क्या है फायदे?

रात में सौंफ खाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है। इसको खाने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है और ताजगी बनी रहती है। सौंफ खाने से मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। सौंफ की चाय तनाव कम करती है और नींद में सुधार लाती है। इसको खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होता है।

सौंफ खाने के और फायदे

पाचन में सुधार होता है। इससे गैस और एसिडिटी नहीं होती है।
सौंफ खाने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है और मुंह से बदबू नहीं आती है।
सौंफ की चाय तनाव कम करता है और नींद को बेहतर करता है।
हर रोज खाने से सेहत को काफी फायदा मिलता है। 

Spinach: पालक खाने का क्या है सही तरीका? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती