Bengali Alta Design: हरतालिका तीज पर महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं। व्रत और पूजा के साथ इस पर्व पर महिलाओं का श्रृंगार भी विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें वे अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और चूड़ियां पहनती हैं।
इसी अवसर पर वे पैरों का श्रृंगार भी करती हैं। वहीं, आज कल बंगाली स्टाइल आलता का काफी ट्रेंड चल रहा है। दरअसल, इस स्टाइल में महिलाएं अपने पैरों में चटक लाल रंग को लगाती हैं। ऐसे में आप भी हरतालिका तीज पर अपने पैरों में बंगाली स्टाइल आलता लगा सकती हैं।
बंगाल में आलता लगाने का चलन काफी पुराना है। इसे महिलाएं शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहार तक अपने पैरों में लगाती हैं। हरतालिका तीज पर यदि आप बंगाली टच पाना चाहती हैं, तो इस आलता डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
हरतालिका तीज पर पारंपरिक परिधानों और ज्वेलरी के साथ यदि आप इस बंगाली स्टाइल आलता डिजाइन को लगाती हैं, तो यह आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपके लुक को भी परफेक्ट बनाएगा।