हरतालिका तीज एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार हर सुहागिन महिला करती है। बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के तरफ इस पर्व का अपना एक खास महत्व है। वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को “गौरी हब्बा” के नाम से जाना जाता है। इस साल हरतालिक तीज 1 और 2 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल इस पर्व के तारीख को लेकर लोगों के मन में कई शंका है। हरतालिका तीज भादो माह के शुक्ल पक्ष तृतिया को मनाई जाती है। तीज पर लोग अपनों को विश करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए इमेजेज, वॉलपेपर और फोटोज भेजते हैं। यहां आपको इमेजेज, वॉलपेपर, मैसेज और फोटोज मिलेंगे।
1. पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
हरतालिका तीज पर हमारी यही शुभकामना

Highlights
Teej Ka Vrat Hai Bahut Hi Madhur Pyaar Ka
Dil Ki Shraddha Or Sachey Vishvaas Ka
Bichhiyaa Pairon Mein Ho
Maathe Par Bindiya
Har Janam Mein Milan Ho Hamara Piya..
Happy Hartalika Teej
मिलकर झूला झूले आओ,
एक दूजे के सहयोग से,
आसमान को छूले आओ,
गुजिया खाओं, घेवर खाओ,
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ।
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार।।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं 2019
मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु मैं सखियों के साथ।।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से ।
इस तीज के पावन मौके पर
हरतालिका तीज की बधाई 2019
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली,
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए,
हर किसी की परेशानी।।
हरतालिका तीज की बधाई 2019
हरतालिका तीज का व्रत है बहुत ही मधुर है प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्ची विश्वास का। हैप्पी हरतालिका तीज
हारतालिका तीज का त्यौहार है, गुंजियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े है झूले, दिलो में सबके प्यार है।। हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदी, हर जनम में मिलन हो हमारा पिय... हैप्पी हरतालिका तीज
तीज का त्योहार है उमंगों का फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार, दिल से आ सब को हो मुबारक प्यार भरा हरतालिका तीज का त्योहार!
हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग यारो के झूले आओ, आज तीज का त्योहार है। हरतालिका तीज की बधाई
मां अपना आशीर्वाद बरसाए, आप के घर खुशहाली आए और आप पिया का ढेर सार प्यार पाएं।। हैप्पी हरतालिका तीज
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पेरों में हो माथे पर हो बिंदिया, हर जनम में मिले हमें ऐसा पिया।। हरतालिका तीज की बधाई
मदहोश कर देती है, हरतालिका तीज की बहार। गाता है ये दिल झूम कर, जब झुलूं मैं सखियों के साथ।। हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार, मेहंदी लगा के करो सोलह श्रृंगार।। हरतालिका तीज की बधाई
बारिश की बूंदें इस सावन में, फैलाएं चारों ओर हरियाली, ये हरतालिका का त्योहार ले जाए, हर किसी की परेशानी।। हरतालिका तीज की बधाई
चंदन की खूशबू, बादलों की फुहार, आप सभी को मुबारक हो तीज का ये पावन त्योहार। हरतालिका तीज की बधाई ...
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को हैप्पी हरतालिका तीज
मदहोश कर देती है
हरतालिका तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु मैं सखियों के साथ
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरतालिका तीज का त्योहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरतालिका तीज
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
तीज है उमंगो का त्योहार
फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये हरतालिका तीज का त्योहार
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका तीज का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं