Hariyali Teej Mehndi Design Front Hand: महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार बेहद खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस खास मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं, जिनमें मेहंदी भी शामिल है।

वहीं, कई बार समय की कमी के कारण वे पार्लर नहीं जा पातीं हैं। ऐसे में यदि आपने भी अब तक मेहंदी नहीं लगाई है, तो हम आपके लिए कुछ आसान और लेटेस्ट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर आसानी से रचा सकती हैं।

फोटोःPinterest

हरियाली तीज के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर रचा सकती हैं। पहले डिजाइन में मोर और पत्तियों की बारीक कलाकारी है, दूसरे में ज्योमेट्रिक पैटर्न और कमल का फूल है, जबकि तीसरा डिजाइन पारंपरिक फ्लोरल और गोल आकृतियों से सजा है।

फोटोःPinterest

इस तस्वीर में हाथों पर हरियाली तीज के लिए दो खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स दिखाई गई हैं। दोनों डिजाइन्स में गोल मांडला पैटर्न और बारीक बेल-बूटों का सुंदर प्रयोग किया गया है। आप इसको भी अपने हाथों पर आसानी से रचा सकती हैं।

फोटोःPinterest

अगर आप अपने हाथों पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इस तस्वीर में तीन अलग-अलग मेहंदी डिजाइन्स दिख रही हैं। जो बेहद आकर्षक और पारंपरिक लुक दे रही है।

Hariyali Teej 2025 Wishes: हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, इन 20+ कोट्स और शायरी से अपनों को दें बधाई

फोटोःPinterest
फोटोःPinterest

सासू मां पक्का हो जाएंगी इंप्रेस! पहली हरियाली तीज पर पहनें ये हरे रंग का लहंगा

फोटोःPinterest