Simple Hariyali Teej Rangoli: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का काफी महत्व है। हर साल यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कई कुंवारी कन्याएं भी अपने लिए भगवान शिव और माता पार्वती से मनचाहा वर मांगती हैं।
इस खास मौके पर महिलाएं मां पार्वती और शिवजी की विशेष पूजा करती हैं। ऐसे में लोग इस दिन अपने घरों को सजाते भी हैं। इस अवसर पर आप अपने घर के आंगन और मेन गेट पर रंगोली भी बना सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास तरह की रंगोलियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं।





सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं गोभी के कीड़े, सब्जी बनाने से पहले इन 5 तरीकों से करें सफाई
