Prithvi Divas Ki Hardik Shubhkamnaye, World Earth Day 2025 Wishes in Hindi: हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने के पीछे उद्देश्य है लोगों को धरती को बचाने के प्रति जागरूक करना। इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे (International Mother Earth Day) के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी इस दिन के लोगों को संदेश भेजकर जागरूक करना या शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां से अपने लिए बेस्ट मैसेज चुन सकते हैं।
1- धरती मेरी प्यारी धरती,
तुझमें ही पूरा जीवन समाया है।
तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर,
की तूने मां का दर्जा पाया है !
Happy Earth Day !
2- यह धरती मां के समान है
इसका हरदम सम्मान करें
धरती ही जीवन का आधार है
इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है !
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
3- पृथ्वी और पर्यावरण से प्रेम कीजिए,
वो आपके लिए सम्पन्नता के द्वार खोल देगी।
Happy Earth Day!
4- आने वाली पीढ़ी है प्यारी,
तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी !
Happy Earth day 2025 !
5- ये हम अब सबको समझाना है
संदेश ये हम सब तक फैलाना है
आओ पर्यावरण बचाएं और
धरती मां का कर्ज चुकाना है !
Happy Earth Day!
6- कितनों को खुश रखा
कितनों घर है बसाया है
धरती पूछ रही है, क्या खोया और क्या पाया
धरती मां का कितना ऋण तुमने चुकाया !
हैप्पी अर्थ डे !
7- धरती बचाओ, जीवन बचाओ,
जीवन को खुशहाल बनाओ !
Happy Earth Day !
8- ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों
को महसूस करके खुश होती है
और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है !
अर्थ डे की शुभकामनाएं !
9- पृथ्वी हमारी नहीं,
हम पृथ्वी के हैं।
Happy Earth Day!
10- यह मत भूलो कि आपको यह
धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है
और इसे अपने बच्चों को देना है
अच्छी देखभाल करने का श्रेय आपके कंधों पर है !
Happy Earth Day !