Happy Women’s Day Mahila Diwas 2019 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, SMS, Messages, Status, Hindi Shayari, Photos, Pics: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। आज भी आठ मार्च है, इसलिए दुनिया भर में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी और उन्हें प्रेरित करने के लिए इसका आयोजन वैश्विक स्तर पर किया जाता है। इंटरनेशनल वुमेन्स डे पूरे विश्व में खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
मां, बहन, पत्नी और बेटी के अलावा इस दिन सभी महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। महिला दिवस का वास्तविक उद्देश्य यह है कि महिलाओं को जीवन में बराबरी का असल मायने में मिले। इसलिए इस दिन का पूरे विश्व में खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
दुनिया में बढ़ते महिलाओं के कद को देखादेखी ही सही, भारत में भी उनकी अहमियत को पहचाना जाने लगा है। आज देश के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना दम दिखा रही हैं। महिला दिवस पर सभी लोग शुभकामनाएं देने के लिए महिलाओं पर लिखे कोट्स का भी इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं नारियों पर बनाए गए कुछ लोकप्रिय कोट्स। इन कोट्स में समाज और परिवार को लेकर नारियों के मान और पहचान को लेकर विचार प्रस्तुत किए गए हैं।
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मुहब्बत अब बची है कहां,
मुस्कुरा देता हूं मैं,
याद आ जाती है मां।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मन में ममता और करुणा का भाव लिए,
बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है,
परिवार की धूरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए,
भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आप लाडली बेटियां हैं, आप प्यारी बहनें हैं,
आप प्रिय पत्नियां हैं, आप ममतामयी मां हैं,
आप ही प्रेरणा स्रोत, मनोबल की दृढ़ता हैं,
आप महिला हैं…।
महिला दिवस की शुभकामनाएं
औरत संसार की किस्मत है,
फिर भी किस्मत की मारी है,
औरत आज भी जिंदा जलती है,
फिर भी कहलाती कुर्बानी है।
हैप्पी वुमेन्स डे
देवी का दामन है बड़ा, दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो नारी,
बनकर एक आदर्श उसने किया जग को उजियारा। महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर जीवन इंद्रधनुष है,
तो महिला उसमें रंग के समान है,
अगर जीवन में अंधकार हो जाए,
तो महिला उस अंधकार में रोशनी के समान है।
हैप्पी वुमेन्स डे
एक के घर की खिदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की,
दोनों फर्ज निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की...
हैप्पी महिला दिवस
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मुहब्बत अब बची है कहां,
मुस्कुरा देता हूं मैं,
याद आ जाती है मां।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है...
हैप्पी महिला दिवस
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम, अर्ध निराशा आशा,
अर्ध अजित जित, अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा,
आधी काया आग तुम्हारी, आधी काया पानी,
अर्धांगिनी नारी, तुम जीवन की हो परिभाषा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं।
महिला प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती! नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है!अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आपको हार्दिकशुभकामनाएं!
आया समय,उठो तुम नारी, युग निर्माण तुम्हें करना है, आजादी की खुदी नींव में, तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है।
हैप्पी महिला दिवस
नारी का इस संसार में मान है,
वो बहन वो बेटी और वो ही मां है,
उसके बगैर ये दुनिया कुछ नहीं है।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
नारी दुर्गा और नारी ही मां काली,
नारी ही तो है मां- ममत्व देने वाली,
नारी कोमल तो कहीं नारी कठोर,
इस नारी के बिन नर का नहीं कोई छोर।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
दुनिया है औरत से सारी,
गुलामी फिर भी सही है,
इनके लिए है जीना एक सजा,
अपनों के लिए जीती हैं।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्यों त्याग करे नारी केवल, क्यों नर दिखलाए झूठा,
बल नारी जो जिद्द पर आ जाए, अबला से चण्डी बन जाए,
उस पर ना करो कोई अत्याचार, तो सुखी रहेगा घर-परिवार।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
मन में ममता और करुणा का भाव लिए बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है परिवार की धूरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उठ मिरी जान मेरे साथ ही चलना है तुझे,
गोशे गोशे में सुलगती है चिता तेरे लिए,
फर्ज का भेस बदलती है कजा तेरे लिए,
कहर है तेरी हर इक नर्म अदा तेरे लिए,
जहर ही जहर है दुनिया की हवा तेरे लिए,
रुत बदल डाल अगर फूलना फलना है तुझे,
कद्र अब तक तिरी तारीख ने जानी ही नहीं,
तुझ में शोले भी हैं बस अश्क-फिशानी ही नहीं,
तू हकीकत भी है दिलचस्प कहानी ही नहीं,
तेरी हस्ती भी है इक चीज जवानी ही नहीं,
अपनी तारीख़ का उन्वान बदलना है तुझे,
उठ मेरी जान मिरे साथ ही चलना है तुझे।
कैफी आजमी
हजार फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजार दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
करोड़ों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है,
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
महिला दिवस की शुभकामनाएं!
दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
महिला प्यार-मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,पर इज्ज़त करने वालों को कभी नहीं भूलती!नारी का सम्मान सबका परम कर्तव्य है!अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आपको हार्दिकशुभकामनाएं!
खुद को पहचान, तुझ में शक्ति अपार है;
खुद को नमन कर और आगे बढ़ चल;
ठोकर मार उसे जो तेरा सम्मान करना न जाने;
बढ़ चल, बढ़ चल, नई राहें तेरा रस्ता तके हैं;
तेरे आंचल में हैं अपार खुशियां, क्योंकि सिर्फ आज नहीं हर रोज़ तेरा दिन है।
महिला दिवस की शुभकामनायें!
दुनिया की पहचान है औरत; दुनिया पर एहसान है औरत; हर घर की जान है औरत; बेटी, माँ, बहन, भाभी बनकर, घर-घर की शान है औरत; ना समझो इसको तुम कमज़ोर कभी, ये है रिश्तों की डोर; मर्यादा और सम्मान है औरत। महिला दिवस की शुभकामनायें!
हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है.. घर को स्वर्ग बनाने के लिए… महिला दिवस की हार्दिक बधाई
नारी सीता नारी काली नारी ही प्रेम करने वाली नारी कोमल नारी कठोर नारी बिन नर का कहां छोर Happy Womens Day
नारी ही शक्ति है नर की नारी ही है शोभा घर की जो उसे उचित सम्मान मिले घर में खुशियों के फूल खिलें महिला दिवस की हार्दिक बधाई
मन में ममता और करुणा का भाव लिए, बड़े ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी, जिम्मेदारियां निभाती है परिवार की धुरी महिला, चेहरे की रौनक सूरज सी बढ़ती जाए, भीतर की ऊर्जा सदा दमकती जाए, महिला दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं.