Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस खास तिथि पर भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। ऐसे में आज यानी 17 सितंबर को देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इसे विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा दिवस भी कहा जाता है।
विश्वकर्मा दिवस के खास मौके पर भक्त सृष्टि के रचयिता माने जाने वाले भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं, इसके साथ ही अपने औजारों और मशीनों को भी पूजते हैं। हालांकि, इस पर्व की शुरुआत भी लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं देकर ही हैं।
इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए विश्वकर्मा दिवस के कुछ चुनिंदा बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए आप अपनों को भेज सकते हैं।
इन संदेशों और तस्वीरों के साथ दें विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं-

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम,
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।विश्वकर्मा पूजा की ढेरों बधाई

जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं।
सदाकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।विश्वकर्मा जयंती की बधाई

ध्यान धर कर प्रभु का सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले।विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

इस संसार में छाई है आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हमें नाम आपका हरदम जपना।विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामना!
