Happy Vishwakarma Puja 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Quotes: इस साल विश्वकर्मा पूजा 16 और 17 सितंबर को मनाया जाएगा। बता दें कि हर साल सूर्य संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन लोग अपनी फैक्ट्रिुयों और कारखानों में उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मशीनों की पूजा से कारोबार में सब कुछ बेहतर होते चले जाता है। विश्वकर्मा भगवान को प्रसन्न करने से माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति को कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। देश के कई हिस्सों में इस दिन को लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं। आमतौर पर लोग एक-दूसरे से मिलकर इस दिन की बधाई देते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। ऐसे में आप अपने परिवार व दोस्तों को ये संदेश भेज सकते हैं।
1. विश्वकर्मा समाज का हाथ
पकड़ कर चलो,
दूसरे लोगों के
पांव पकड़ने की जरूरत नहीं होगी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
2. जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नहीं।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
3. करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
4. तुम हो विश्व के पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता।
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
5. विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
6. इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
7. आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!

Highlights
मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की आराधना करने से व्यापार में वृद्धि होती है। इस दिन जो व्यक्ति भगवान विश्वकर्मा की पूजा करता है भगवान विश्वकर्मा उस पर कृपा करते हैं जिससे कारोबार में तरक्की के योग बनते हैं।
कौशल के हो देवता
करो हम पर भी कृपा
अपना लो हमको अब स्वामी
बनो हमारे नयन पथ गामी
मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। यह दिन कंपनियों और कारखानों में पूजन के लिए विशेष माना जाता है।
जय जय श्री विश्वकर्मा
आशीर्वाद बनाए रखना
हम है आपके बच्चे
हमें चरणों से लगाए रखना
कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने भगवान श्री कृष्ण की द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र और पांडवों के लिए इन्द्रपस्थ नगरी का निर्माण किया था। इसलिए निर्माण और सृजन से जुड़े लोग श्रद्धाभाव से भगवान विश्वकर्मा को आराध्य मानकर उनकी पूजा करते हैं।
हे विश्वकर्मा पालनहार
तूने ही की है इस ब्रह्मांड की रचना
कृपा बरसाना हम पर अपनी
पूरा हो व्यापार में तरक्की का सपना
निर्बल हैं तुम से बल मांगते।
करुणा के प्रयास से जल मांगते।
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते।।
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020।
तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता।
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नाही।।
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!
मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके आपके चेहरे पर नूर।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2020