पूरे देश में हर साल विश्वकर्मा पूजा का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के पहले शिल्पकार और देवताओं के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में लोग अपनी गाड़ियों, कारखानों, औजारों और मशीनों आदि की पूजा करते हैं।

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी कुछ खास संदेशों से अपनों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दे सकते हैं। यहां हम कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं: Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes in Hindi

भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद रहे साथ,
खुशियों से महके आपका हर दिन और रात।
धन-धान्य से भर जाए आपका घर-द्वार,
सफलता आपके कदम चूमे बार-बार।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
vishwakarma puja Wishes

सपनों को हकीकत में बदलें भगवान विश्वकर्मा,
जीवन में खुशियां बरसें अपार।
आपके कामों में मिले ऊंचाई,
हर कदम पर मिले सच्ची तरक्की और अच्छाई।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई!
Vishwakarma Puja 2025 Wishes

हर काम में मिले सफलता अपार,
जीवन में हो खुशियों की बहार।
मां सरस्वती का साथ हमेशा मिले,
विश्वकर्मा पूजा पर यही शुभकामना मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja Wishes

मंगलमय हो यह पावन दिन,
सफलता और सुख दें हर क्षण।
विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद मिले अपार,
खुशियों से भर जाए आपका संसार।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja 2025 Wishes

काम में न हो कोई बाधा,
जीवन में मिले बस साधना।
भविष्य हो सुनहरा आपका,
भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद रहे सदा।
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की बधाई!
Vishwakarma Puja Wishes

भगवान विश्वकर्मा की महिमा निराली,
उनकी पूजा से कटे हर मुश्किल घड़ी।
जीवन में हो सुख-शांति का वास,
तरक्की से भर जाए हर प्रयास।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई!
Vishwakarma Puja 2025 Wishes

हर कार्य में मिले सफलता का साथ,
सपनों का हो पूरा हर एक ख्वाब।
भगवान विश्वकर्मा करें जीवन रोशन,
आपका हर दिन बने सुनहरा और मधुरम।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja Wishes

श्रम और प्रयास का मिले फल मीठा,
जीवन हो आपका हरदम सजीव और दीप्ता।
भगवान विश्वकर्मा करें आपकी रक्षा,
हर दिन बने खुशियों का संदेशा।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई!
Vishwakarma Puja 2025 Wishes

तरक्की की राहें आसान हो जाएं,
सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाएं।
विश्वकर्मा जी करें आपकी रक्षा,
हर पल मिले जीवन में सच्चा आनंद।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja Wishes

मन में भरे उमंग और विश्वास,
जीवन में मिले हर पल सुख-विश्राम।
विश्वकर्मा जी दें खुशियों का उपहार,
हर कार्य में हो सफलता अपार।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई!
Vishwakarma Puja 2025 Wishes