Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती का पर्व मनाया जाता है। इसे विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा दिवस के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। इस साल ये खास तिथि आज यानी मंगलवार, 17 सितंबर को पड़ रही है। ऐसे में आज विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है।
Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes
बता दें कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्मा जी के कहने पर भगवान विश्वकर्मा ने ये दुनिया बनाई थी। हस्तिनापुर से लेकर, द्वारका, शिव जी का त्रिशूल और भगवान विष्णु के दिव्य सुदर्शन चक्र को भी विश्वकर्मा जी ने ही बनाया है। ऐसे में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर लोग विश्वकर्मा जी की पूजा के बाद अपने औजारों और मशीनों को भी पूजते हैं, साथ ही एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आप अपनों को भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसेंविश्वकर्मा जयंती की बधाई
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तूम ही सदा इष्टदेव हमारे
सदा बसो प्रभु मन में हमारे।विश्वकर्मा पूजा की शुभकमानाएं
तुम हो विश्व के पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम।विश्कर्मा पूजा की बहुत सारी शुभकामनाएं
जिन्हें कर्म में विश्वास है विश्वकर्मा जी उनके पास हैं।
विश्वकर्मा जयंती की बधाई