Happy Vishwakarma Puja 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: आज यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है। इसे विश्वकर्मा जयंती व विश्वकर्म दिवस के नाम से भी जाना जाता है। ये दिन भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है, जिन्हें सृष्टि के रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में माना जाता है।
Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
हालांकि, क्योंकि किसी भी पर्व की शुरुआत उसकी बधाईयों के साथ होती है, ऐसे में विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में उन्हें विश्वकर्म दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इन संदेशों के साथ दें विश्वकर्म दिवस की शुभकामनाएं-

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन-जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाहीश्री विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा,
सदा ही तेरी जय हो श्री भुवन विश्वकर्मा।विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं