Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती का पर्व मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास तिथि आज यानी 17 सितंबर को पड़ रही है। विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) या विश्वकर्मा दिवस (Vishwakarma Day) के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है।
Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में माना जाता है। ऐसे में विश्वकर्मा दिवस के मौके पर भक्त सच्चे मन से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं, उनसे आशीर्वाद मांगते हैं, साथ ही एक-दूसके को इस खास पर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप उन्हें विश्वकर्मा दिवस की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
विश्वकर्मा दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
श्री विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं।
विश्व के कर्ता हैं प्रभु मेरे,
हो प्रसन्न हम बालक तेरे,
तू सदा इष्टदेव हमारा,
सदा बसो प्रभु मन में हमारे।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
इस विश्वकर्मा पूजा पर भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो और आपकी मेहनत का फल आपको जरूर मिले।
आपको और आपके परिवार को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम,
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।
विश्वकर्मा पूजा की ढेरों बधाई
विश्वकर्मा की करो जयकार,
करते सब पर सदा ही उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी,
हे भगवान अर्ज सुन लो हमारी।
विश्वकर्मा जयंती की ढेरों शुभकामनाएं
तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा,
सदा ही तेरी जय हो श्री भुवन विश्वकर्मा।
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें!
आप चाहो तो खंडहर को भी बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन-जंजाल से मुक्ति देन
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा!
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तूम ही सदा इष्टदेव हमारे
सदा बसो प्रभु मन में हमारे।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकमानाएं
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले।
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाए दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो।
विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाए दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम,
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।
विश्वकर्मा पूजा की ढेरों बधाई
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
विश्वकर्मा दिवस की बधाई
विश्वकर्मा की करो जयकार,
करते सब पर सदा ही उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी,
हे भगवान अर्ज सुन लो हमारी।
विश्वकर्मा जयंती की ढेरों शुभकामनाएं
तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा,
सदा ही तेरी जय हो श्री भुवन विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर यानी मंगलवार के दिन मनाई जा रही है । इस खास मौके पर लोग अपने घर और कार्यस्थलों की साफ-सफाई करते हैं और भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते के बाद अपने औजारों और मशीनों को भी पूजते हैं।