Happy Vishwakarma Puja 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: देश भर में 16 और 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा का जन्म सूर्य क्रांति के दिन हुआ था, इसलिए इस दिन को विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा डे रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। विश्वकर्मा जी को धरती के प्रथम इंजीनियर और देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही सतयुग में स्वर्ग, त्रेतायुग में लंका, द्वापर में द्वारिका और कलियुग में जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियों का निर्माण किया है। इस दिन लोग अपना व्यापार बढ़ाने के लिए अपने दुकानों और कारखानों में स्थित मशीनों की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा को सुख-समृद्धि का देवता भी माना गया है। इस मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन संदेशों को साझा करें –
1. अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता।
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नाही।।
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!
2. विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!
3. ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनायें!
4. मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।
हमेशा रहें हम आपके भक्त ,
चमके आपके चेहरे पर नूर।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2020

5. जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
6. विश्वकर्मा की ज्योत से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का;
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती!
7. एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जयकार,
पांच छ: सात आठ,
विश्वकर्मा जी हैं सबके साथ।
विश्वकर्मा पूजा की आप सबको शुभकामनाएं।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020


आज का चौघड़िया मुहूर्त
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ
ॐ आधार शक्तपे नम:
ॐ कूमयि नम:,
ॐ अनन्तम नम:,
ॐ पृथिव्यै नम:
कृपा करो कौशल नाथ
चरणों में दो स्थान
मैं हूं आपका भक्त
करो मेरा कल्याण
विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ भगवान विष्णु की पूजा जरूर करनी चाहिए। कहते हैं कि भगवान विष्णु संसार के पालनहार हैं और भगवान विश्वकर्मा ने इस संसार को रहने लायक बनाया है। इसलिए दोनों की साथ में पूजा करना बहुत जरूरी है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन विधि-विधान से पूजा करें। माना जाता है कि इस दिन की पूजा का फल बहुत अधिक होता है।
एक चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर उनका चालीसा, मंत्र और आरती करें।
मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से पूजा का विशेष फल मिलता है। इसलिए साल में एक बार विश्वकर्मा पूजा के दिन उनकी पूजा का विशेष दिन माना जाता है।
हो हम पर दयाल
विश्वकर्मा स्वामी
कौशल दो हाथों में
कर दो मालामाल
विश्वकर्मा पूजा को आभार प्रकट करने का दिन माना जाता है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने सारे संसार को अपने कौशल के माध्यम से शिल्प कला और वास्तु कला की अद्भुत देन दी है जिसके लिए सभी को उनका आभार प्रकट करना चाहिए।
तू है कृपा करने वाला
मेरा कारोबार बढ़ा दे
हे विश्वकर्मा अपनी कृपा से
मेरा संसार सजा दे
विश्वकर्मा पूजा के दिन मशीनों-औजारों का इस्तेमाल करना मना होता है। कहते हैं कि यह दिन सिर्फ मशीनों-औजारों की पूजा का होता है। इसलिए इस दिन इनका इस्तेमाल करना निषेध माना गया है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
अभिजीत मुहूर्त - 17 सितंबर, बृहस्पतिवार - सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक
विजय मुहूर्त - 17 सितंबर, बृहस्पतिवार - दोपहर 2 बजकर 18 मिनट से दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - 17 सितंबर, बृहस्पतिवार - शाम 6 बजकर 11 मिनट से शाम 6 बजकर 32 मिनट तक
विश्वकर्मा पूजा का दिन बहुत खास माना जाता है। यह साल में एकमात्र ऐसा दिन होता है जब औजारों और मशीनों का इस्तेमाल न करते हुए उनकी पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से औजारों-मशीनों पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा बरसती है। इसके बाद व्यापार में वृद्धि के योग बनते हैं।
हमे तो है आपका सहारा
हे विश्कर्मा देना साथ हमारा
तुम्हारी दया के बिना
अब मिलेगा न किनारा
भगवान विश्वकर्मा की पूजा को बहुत खास माना जाता है। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर कहते हैं। इसलिए पूरे संसार में उनका बहुत सम्मान किया जाता है। विश्व को उनकी देन का आभार प्रकट करने के लिए ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के बाद कंपनियों के कर्मचारी एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हैं। कहते हैं कि यह पर्व कर्मचारियों के लिए विशेष होता है क्योंकि यह उनके रोजगार से जुड़ा होता है।
कृपा करो हम पर विश्वकर्मा
हम तुम्हारी संतान हैं
कौशल दो हमारे हाथों में
तुम पर ही निर्भर ये जहान है
पूरे भारत में विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। इस दिन का महत्व बहुत अधिक है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा शिल्प कला और वास्तु कला में माहिर थे इसलिए ही उन्हें पूजा जाता है। विश्वकर्मा पूजा का दिन भगवान विश्वकर्मा को ही समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन मशीनों-औजारों की पूजा करने भगवान विश्वकर्मा प्रसन्न होते हैं। इसलिए ही इस दिन पूरे भारत में भगवान विश्वकर्मा के साथ मशीनों-औजारों की पूजा की जाती है।
इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
विश्वकर्मा दिवस की बधाई

मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके आपके चेहरे पर नूर।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2020
श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु
चरण कमल धरी ध्यान
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण
दीजा दया निधान
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
अद्भुत सकल श्रृष्टि करता
सत्या ज्ञान श्रृति जग हित हरता
अतुल तेज तुम्हारों जग माही
कोई विश्व माही जानत नाही
हैप्पी विश्वकर्मा डे
विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।करते हैं सदा सब पर उपकार। इनकी महिमा है सबसे न्यारी।ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
ना तीर से ना तलवार से,ये दुनिया बनी है विश्वकर्मा के औजार से। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।संकट से लड़ने की शक्ति देना,हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020।
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।संकट से लड़ने की शक्ति देना,हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020।
ना तीर से ना तलवार से,ये दुनिया बनी हैविश्वकर्मा के औजार से। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले।
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैंकरुणा का प्रयास से जल मांगते हैंश्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैंविश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएंहैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा;

हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!
विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।करते हैं सदा सब पर उपकार।इनकी महिमा है सबसे न्यारी।ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
तू ही रचयिता,
इस सृष्टि का है।
सदा ही तेरी जय हो,
श्री बाबा विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की बधाई हो।।