Happy Valentine’s Week Days 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: हैप्पी वेलेंटाइन वीक….7 फरवरी यानी आज से प्यार के 7 दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ हर प्रेमी अपने प्रेमी के लिए खास तैयारी के साथ है। जहां नया-नया प्यार है वहां प्रेमी अपने मन की बात कहने को बेकरार है तो पुराना प्रेमी फिर से अपने प्रेमी को खास महसूस करवाने की तैयारी में है। ऐसे में इन तमाम तैयारियों के साथ अपने प्रेमी को कहें दिल की बात, भेजें ये खास हैप्पी वेलेंटाइन वीक मैसेज, कोट्स और फोटो।

Happy Rose Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status: गुलाब सा नाजुक एहसास हो तुम…शेयर करें हैप्पी रोज डे विशेस फॉर माय लव

हैप्पी वेलेंटाइन वीक मैसेज, कोट्स और फोटो-Happy Valentine’s Week Days 2025 Wishes Images Quotes

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई जमाने से,
मगर आंखों में तेरे अक्स को छुपा न सका
Happy Valentine’s Week

कुछ दौलत पे नाज करते हैं तो कुछ शौहरत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज करते हैं।
Happy Valentine’s Week

मुसाफिर इश्क का हूं मैं मेरी मंजिल मुहब्बत है
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाजत है
Happy Valentine’s Week

उस की याद आई है सांसों जरा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
Happy Valentine’s Week

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
Happy Valentine’s Week

एक नजर डालें प्यार का इजहार करने के लिए बेस्ट Proposal Ring के इन डिजाइन पर