Happy Valentine’s Week Days 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: फरवरी की 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अपने पार्टनर के लिए इस हफ्ते को खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग कोई खास गिफ्ट खोज़ रहे हैं, तो कोई लंच और डिनर के लिए खूबसूरत जगह। हालांकि, इन तमाम तैयारियों से अलग आप वैलेंटाइन वीक के 7 दिन 7 प्यार भरे मैसेज भेजकर भी अपने लव वन को स्पेशल फील कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास संदेश लेकर आए हैं।

Happy Valentine’s Day Wishes Shayari in Hindi

गौरतलब है कि प्यार के इस हफ्ते की शुरुआत रोज़ डे होती है, इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं इन अलग-अलग दिन पर कैसे आप अपने पार्टनर को खास फील करा सकते हैं।

रोज़ डे पर ऐसे करें विश (Rose Day- 7 February)

तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है,
न कांटे हैं और न मुरझाने की फितरत है।

Happy Rose Day 2024

प्रपोज डे पर भेजें ये मैसेज (Propose Day- 8 February)

आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल,
प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज,
यह इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।

Happy Propose Day 2024

चॉकलेट डे पर ऐसे करें विश (Chocolate Day- 9 February)

देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां साथ लाया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका,
चलो कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।

Happy Chocolate Day 2024

टेडी डे पर भेजें ये मैसेज (Teddy Day- 10 February)

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy Teddy Day 2024

प्रॉमिस डे पर कहें ये बात (Promise Day- 11 February)

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे।

Happy Promise Day 2024

हग डे पर ऐसे करें विश (Hug Day- 12 February)

कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के जाहिर किए, गले लगाना बेहतर है।

हैप्पी हग डे माई लव !

किस डे पर भेजें ये मैसेज (Kiss Day- 13 February)

होंठों से छूलो तुम,
मेरा गीत अमर कर दो,
बन जाओ मीत मेरे,
मेरी प्रीत अमर कर दो।

Happy Kiss Day 2024

वैलेंटाइन डे पर भेजें ये संदेश (Valentine’s Day- 14 February)

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!

Happy Valentine’s Day!