Happy Valentine’s Week Days 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Messages, Photos, Pics: जैसा कि हम सभी को पता है कि फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है। 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को यह खत्म होता है। यह वीक प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। वैसे तो अपने प्यार को व्यक्त करने का कोई एक दिन नहीं होता है, लेकिन भागदौड़ की जिंदगी के कारण लोग समय नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को समय दें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं। वेलेंटाइन डे पर लोग अपने प्यार के लिए सरप्राइज भी रखते हैं। उन्हें फूल, गिफ्ट्स या फिर डेट पर ले जाकर उन्हें अच्छा और खास महसूस करवाते हैं। इसके अलावा लोग अपने प्यार और क्रश को लोग सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भेजकर भी वेलेंटाइन डे विश करते हैं। आइए यहां से लें बेहतरीन और ट्रेंडिंग कोट्स-

1. Love is our true destiny. We do not find the meaning of life by ourselves alone – we find it with another.
Happy Valentines Day

2. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तूं
नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी..
हैप्पी वैलेंटाइनन्स डे

3. जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे वो इश्क़ ही कुछ और होता है….
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

Live Blog

Highlights

    17:04 (IST)06 Feb 2020
    Happy Valentine's Week: वेलेंटाइन डे के लिए बेहतरीन कोट्स

    मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
    मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
    मेरी इबादत का इनाम हो तुम
    धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
    वो मेरी जान हो तुम

     
    16:05 (IST)06 Feb 2020
    Valentine's Week 2020 Wishes: प्यार करने वालों के लिए बेहतरीन कोट्स

    होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते; साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते; ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा; फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
    Happy Valentine's Day

    15:12 (IST)06 Feb 2020
    Valentine's Week 2020 Wishes: अपनों से शेयर करें ये विश

    आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
    दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
    दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
    हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है 

    15:11 (IST)06 Feb 2020
    हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

    अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा
    कुछ इस कदर दुआओं सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
    की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
    बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

    15:09 (IST)06 Feb 2020
    Valentine's Week 2020 Wishes: शेयर करें ये कोट्स

    मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा ..
    हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

    15:09 (IST)06 Feb 2020
    Happy Valentine's Week 2020: वेलेंटाइन डे बेस्ट विशेज

    वो गुलाब जो तुमने मुझे दिया था,
    वो प्यार जो तुमने मुझसे किया था,
    वो याद जो तुमने मुझे दिया था,
    वो सफर जो हमने साथ तय किए थे,
    नहीं भूल पाउंगा मैं....
    Happy Valentines Day

    15:08 (IST)06 Feb 2020
    Happy Valentine's Week 2020: अपने प्यार को ये मैसेज भेजकर करें विश

    ज़िंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
    बार बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
    है जो पास उसे संभाल के रखना,
    खो कर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता...
    हैप्पी वैलेंटाइन्स डे