Happy Valentine’s Week Days 2020 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: हर साल 14 फरवरी को मनाए जाने वाला वेलेंटाइन डे यूं ही नहीं सेलिब्रेट किया जाता है, इसके पीछे कारण है। इस दिन को इतिहास में प्रेम के प्रतीक के रूप में दर्ज किया गया है। इस दिन को मनाने के पीछे कारण यह है, ऐसा कहा जाता है कि रोम के क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर बहुत जुल्म किए थे और पादरी वेलेंटाइन की इसका विरोध किया था। इस वजह से उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 270 को फांसी पर लटका दिया गया था। तब से इस दिन को प्यार करने वालों का प्रतीक बना दिया गया। 14 फरवरी को हर कोई अलग-अलग तरीके से मनाता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को मैसेज और कोट्स भेजकर विश करते हैं। इस आर्टिकल में आपको बेहतरीन मैसेज मिलेंगे।

1. ज़िंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता…
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

2. अजीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में ही खोए रहते हैं,
यह सोच कर कि आप ख़्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

3. दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था….
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

Live Blog

08:38 (IST)07 Feb 2020
वैलेंटाइन डे (Valentine Day)-

बिजी लाइफस्टाइल और जिम्मेदारियों के चलते कई बार व्यक्ति के पास इतना समय नहीं बचता कि वो पार्टनर से यह तक कह पाए कि वो उससे कितना प्यार करता है। ऐसे ही लोगों को वैलेंटाइन डे का दिन हाल-ए-दिल बयां करने का एक मौका देता है। काम और जिम्मेदारियां तो आप रोजाना निभाते हैं ,अपने पार्टनर के लिए इस दिन कुछ वक्त निकालकर प्यार के इस त्योहार का दिल खोलकर जश्न मनाएं।

08:10 (IST)07 Feb 2020
Valentine's Week Days: अपने प्यार को शेयर करें ये कोट्स

लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चांद का
टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं,
चाँद उसका एक टुकड़ा है....
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

08:09 (IST)07 Feb 2020
Valentine's Week Days: इस मैसेज से अपनों को करें विश

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तूं
नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी..
हैप्पी वैलेंटाइनन्स डे

08:09 (IST)07 Feb 2020
Happy Valentine Day: इस मैसेज को भेजकर करें विश

जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे वो इश्क़ ही कुछ और होता है....
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

06:16 (IST)07 Feb 2020
Happy Valentine’s Week Days 2020 Whatsapp Wishes Images हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा ..
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे