Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Messages, Images, Quotes, Shayari, Status, Photos, Greetings Cards: वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना लगभग हर कपल पसंद करता है। हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे देशभर में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और स्पेशल महसूस करवाते हैं। इसके अलावा वेलेंटाइन डे मनाते के पीछे एक कहानी भी है। इस दिन रोम के राजा क्लाउडियस ने संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया था क्योंकि वह शादी और प्यार को सपोर्ट करते थे। रोम का राजा प्रेम विवाह के पूरे खिलाफ था। इसके अलावा कपल्स वेलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने के लिए उन्हें मैसेज और शायरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं-

Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes:

1. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे

2. प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता?
हैप्पी वेलेंटाइन डे

3. प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं
हैप्पी वेलेंटाइन डे

4. हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं कि एक “ख्वाब” अधूरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है
हैप्पी वेलेंटाइन डे

5. मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है ?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
You are my Angel… I love you
हैप्पी वेलेंटाइन डे

6. जिनकी झलक में करार बहुत है
उसका मिलना दुशवार बहुत है
जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं
उस से हमें प्यार बहुत है
जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम
इन धडकनों को उसका इन्तजार बहुत है
हैप्पी वेलेंटाइन डे

7. तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है
हैप्पी वेलेंटाइन डे

Live Blog

11:08 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे कोट्स और शायरी... भेजें अपने पार्टनर को

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूं, रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की।

10:34 (IST)14 Feb 2020
हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करें और शेयर करें ये मैसेज

ले गए हैं दूर कुछ पल के लिएमगर हैं करीब हर पल के लिएकैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिएजब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

09:36 (IST)14 Feb 2020
इस मैसेज के जरिए वेलेंटाइन डे करें विश

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो हैतेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो हैअगर आसान होता भूलना, तो भूल जातेपर आज भी ये दिल बेकरार तो है

08:53 (IST)14 Feb 2020
Valentine's Day 2020: वेलेंटाइन डे के मौके पर शेयर करें ये मैसेज

वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं

08:33 (IST)14 Feb 2020
Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
हैप्पी वेलेंटाइन डे

08:32 (IST)14 Feb 2020
Valentine's Day 2020: वैलेंटाइन डे के लिए बेहतरीन मैसेज

जाने अनजाने में ये क्या से क्या हो गया
I am Sorry पर तुमसे प्यार हो गया
हैप्पी वैलेंटाइन डे

08:31 (IST)14 Feb 2020
Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर से शेयर करें ये मैसेज

ना चाहते हुए भी तेरे बारे में बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से मुलाक़ात हो गई
हैप्पी वेलेंटाइन डे

08:31 (IST)14 Feb 2020
हैप्पी वेलेंटाइन डे

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे

07:06 (IST)14 Feb 2020
Happy Valentine's Day 2020: गुलाब देकर करें अपने प्‍यार का इज़हार

वेलेंटाइन डे के लिए गुलाब बहुत अच्छा और प्यार गिफ्ट होता है। गुलाब देना अपनी फिलिंग्स को शेयर करने का एक बेहद बेहतर तरीका होता है। गुलाब कई रंग के आते हैं। अगर आप अपने प्यार को दें रहे हैं तो लाल गुलाब दें और दोस्त को देना है तो पीला गुलाब दे सकते हैं।