Happy Valentine Day 2024 Hindi Wishes Images, Messages: प्यार का इज़हार ज़ुबा से करने का दिन आ गया। वैलेंटाइन वीक का आखिरी और खास दिन जिसका प्रेमी जोड़ें बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो दिन लोगों को गुदगुदाने आ गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन वीक के खास दिन वैलेंटाइन डे की, जिसे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन आप भी दिल की बात ज़ुबां पर लाना चाहते हैं तो कुछ खास अंदाज़ में अपने साथी को इस दिन की बधाई दें। वैसे तो प्यार किसी दिन और समय का मोहताज नहीं होता लेकिन ये खास दिन बिना जोखिम के वेलिड तरीके से अपने दिल की बात ज़ुबा पर लाने का मौका देता है।

अगर आप अपने दिल की बात को अभी तक अपने दिल में छुपाकर बैठे हैं तो वैलेंटाइन डे के दिन अपने साथी के साथ अपने इश्क का इज़हार कर लें। आपका पार्टनर भी अगर आप में दिलचस्पी लेता है तो वो आपके दिल की बात को दिल से सुनेगा और आपके प्यार को प्यार के साथ कबूल करेगा।

दिल की बात मुहं से कहने से शर्माते हैं तो लफ्जों का सहारा लीजिए। आप जानते हैं कि लफ्जों की अपनी ज़ुबां होती है जिसे आपका पार्टनर सुन सकता है। आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने दिल की बात अपने पार्टनर से करने के लिए कुछ खास मैसेज और कोट्स का सहारा ले सकते हैं। कुछ खास मैसेज भेजकर आप अपने पार्टनर को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। इन खास रोमांटिक मैसेज को भेजकर आप अपने पार्नर से कहें हैप्पी वैलेंटाइन डे।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।