Happy Valentine’s Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos: 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाएं। उन्हें ये बता सकें कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं। लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। कोई अपनी वाइफ, गर्लफ्रेंड या साथी को बाहर घुमाने अथवा किसी ट्रिप पर ले जाते हैं। इसके अलावा, अपने पार्टनर की मनपसंद जगह पर डेट पर जा सकते हैं। कुछ लोग घर पर ही रहकर अपने पार्टनर की पसंद का खाना बनाते हैं तो कोई फिल्में देखता है।
इसके अलावा, इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं। शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –
1. तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं
2. हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
3. प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
4. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021
5. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
Highlights
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना।
दिल ये तुमसे मोहब्बत करना चाहता है,
अपने प्यार का इजहार करना चाहता है.
देखा है जब से तुम्हे हमने, ए मेरे हमदम
दिल सिर्फ आपका ही दीदार करना चाहता है
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना।
जिनकी झलक में करार बहुत है. उसका मिलना दुशवार बहुत है, जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं, उस से हमें प्यार बहुत है
जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम. इन धडकनों को उसका इन्तजार बहुत है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम, अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।।
ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए मगर हैं करीब हर पल के लिए कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है ये तो दो दिलों की मुलाकात है मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है Happy Valentine’s Day
ना कोई दिलासा ना कोई इशाराना कोई लौट आने का वादाफिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैंI Love You
वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहींवो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहींवो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं हैप्पी वेलेंटाइन डे
जीने के लिए जान जरूरी है हमारे लिए तो आप जरूरी है मेरे चेहरे पे चाहे गम हो आपके चेहरे पे मुस्कान जरूरी है हैप्पी वेलेंटाइन डे
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक हैये तो दो दिलों की मुलाकात हैमोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात हैइसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात हैHappy Valentine’s Day
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
अधूरे मिलन की आस है जिंदगी,
सुख-दुख का एहसास है जिंदगी,
फुर्सत मिले तो ख्वाबों में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास है जिंदगी।
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।