Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes: 14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार के त्योहार के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सारे कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स, फूल और कई अन्य चीजें देकर सरप्राइज करते हैं। लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आखिर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं? इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगें कि वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे क्या इतिहास है और इसका क्या महत्व है-

Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status: 

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ के एक किताब में वेलेंटाइन के बारे में बताया था। इस दिन को रोम के पादरी संत वेलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि संत वेलेंटाइन प्यार को बढ़ावा देते थे, लेकिन रोम के राजा प्यार के बिल्कुल खिलाफ थे। संत वेलेंटाइन की यह बात रोम के राजा पसंद नहीं थी क्योंकि वह प्रेम विवाह के पूरे खिलाफ थे।

इतना ही नहीं रोम के राजा क्लाउडियस को ऐसा लगता था कि प्यार और लगाव के कारण रोम के लोग सेना में भर्ती नहीं होते थे। इस वजह से क्लाउडियस के रोम में शादी और सगाई पर रोक लगा दी। संत वेलेंटाइन को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात पर आवाज उठाई। इतना ही नहीं संत वेलेंटाइन ने रोम के राज के खिलाफ जाकर शादियां भी कराई। इसी कारण 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा।

Live Blog

11:09 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे पर करें अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर विश

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

10:34 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के लिए बेहतरीन मैसेज

साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे
मेरी मोहब्बत किसी वैलेंटाइन्स डे का मोहताज नही

09:36 (IST)14 Feb 2020
बताएं अपने दिल की बात और शेयर करें ये मैसेज

दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे
याद रखना भूल न पाओगे हमें,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे

08:53 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार को भेजें ये मैसेज

तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
Happy Valentines Day

08:16 (IST)14 Feb 2020
अपने पार्टनर को भेजें ये संदेश

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं

07:35 (IST)14 Feb 2020
इस वेलेंटाइन अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज

तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है

07:09 (IST)14 Feb 2020
Happy Valentine's Day 2020: दिल की बात कहने का है आज है मौका

जैसा कि हमें पता है कि आज 14 फरवरी को दुनियाभार में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को लोग इसलिए सेलिब्रेट करते हैं ताकि वह अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बता सकें और उन्हें यह बता पाएं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं।

22:03 (IST)13 Feb 2020
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

16:32 (IST)13 Feb 2020
इस मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को बताएं अपने दिल की बात

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

15:21 (IST)13 Feb 2020
अपने वेलेंटाइन को भेजें ये मैसेज और करें विश

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं

14:57 (IST)13 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के लिए मैसेज और कोट्स

जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते है…

14:48 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी वैलेंटाइन डे कहकर इस मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को करें विश

लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे

14:11 (IST)13 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर से शेयर करें ये मैसेज

ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
ना कोई लौट आने का वादा
फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
I Love You

13:39 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी वैलेंटाइन डे

लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे

13:03 (IST)13 Feb 2020
Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को भेजकर ये मैसेज करें विश

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
हैप्पी वैलेंटाइन डे

12:39 (IST)13 Feb 2020
Valentine's Day 2020: प्यार में नहीं होती कोई शर्त

दुनिया के हर लव-वर्ड्स को 14 फरवरी को इंतजार रहता है। प्रेम करने वाले इस दिन को अपने तरीके और अंदाज से मनाते हैं। प्‍यार में कोई शर्त नहीं होती, कोई सवाल और कोई जवाब नहीं होता। प्‍यार कभी नहीं कहता कि इन बातों को मानो तब मैं आपसे प्‍यार करूंगा। प्‍यार सांस लेने की प्रक्रिया की तरह है, जब ये होता है तो आप इसको केवल महसूस कर सकते हैं।

12:38 (IST)13 Feb 2020
किताब में मिलता है संत वैलेंटाइन का वर्णन

साल 1260 में संकलित की गई ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नामक पुस्तक में संत वैलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इस संत ने लोगों के प्रेम के बारे में बताया और खुश रहने की जानकारी दी। कई शुरुआती क्रिश्चियन शहीदों के नाम वैलेंटाइन थे। 1969 तक, कैथोलिक चर्च ने औपचारिक रूप से ग्यारह वैलेंटाइन दिनों को मान्यता दी और 14 फरवरी को सभी संतों के सम्मान में वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।

12:38 (IST)13 Feb 2020
Valentine's Day 2020: इन्होंने किया वैलेंटाइन डे घोषित

मिली जानकारी के अनुसार, साल 496 में पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया गया था। कईयों का यह भी मानना है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वी सदी के अंत में पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन डे घोषित किया। तब से लेकर आज तक 14 फरवरी को प्रेम का दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।

12:37 (IST)13 Feb 2020
इसलिए 14 फरवरी को मनाते हैं वैलेंटाइन डे

संत वैलेंटाइन को जिस दिन मारा गया था, उस दिन 14 फरवरी थी। ऐसा बताया जाता है कि मारे जाने से पहले रोमन जैलर की अंधी बेटी जैकोबस को संत वैलेंटाइन ने ठीक कर दिया था। जेल में ही संत ने जेलर की बेटी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर के अंत में संत ने फ्रॉम योर वैलेंटाइन लिखा था।

12:37 (IST)13 Feb 2020
Valentine's Day 2020: वेलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है इसको लेकर कई मत हैं और कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन बताया जाता है कि 270 ईसवी में रोमन साम्राज्य के दौरान क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नामक राजा राज्य करता था। उसे प्रेम और शादी से बहुत नफरत थी। वह इनके सख्त खिलाफ था। उसका मानना था कि प्रेम और शादी के चक्कर में योद्धा अपना लक्ष्य भूल जाता है।