Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes: 14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार के त्योहार के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सारे कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स, फूल और कई अन्य चीजें देकर सरप्राइज करते हैं। लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आखिर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं? इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगें कि वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे क्या इतिहास है और इसका क्या महत्व है-
Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status:
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ के एक किताब में वेलेंटाइन के बारे में बताया था। इस दिन को रोम के पादरी संत वेलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि संत वेलेंटाइन प्यार को बढ़ावा देते थे, लेकिन रोम के राजा प्यार के बिल्कुल खिलाफ थे। संत वेलेंटाइन की यह बात रोम के राजा पसंद नहीं थी क्योंकि वह प्रेम विवाह के पूरे खिलाफ थे।
इतना ही नहीं रोम के राजा क्लाउडियस को ऐसा लगता था कि प्यार और लगाव के कारण रोम के लोग सेना में भर्ती नहीं होते थे। इस वजह से क्लाउडियस के रोम में शादी और सगाई पर रोक लगा दी। संत वेलेंटाइन को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात पर आवाज उठाई। इतना ही नहीं संत वेलेंटाइन ने रोम के राज के खिलाफ जाकर शादियां भी कराई। इसी कारण 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा।
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।
साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे
मेरी मोहब्बत किसी वैलेंटाइन्स डे का मोहताज नही
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे
याद रखना भूल न पाओगे हमें,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे
तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
Happy Valentines Day
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है
जैसा कि हमें पता है कि आज 14 फरवरी को दुनियाभार में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को लोग इसलिए सेलिब्रेट करते हैं ताकि वह अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बता सकें और उन्हें यह बता पाएं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते है…
लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे
ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
ना कोई लौट आने का वादा
फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
I Love You
लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
दुनिया के हर लव-वर्ड्स को 14 फरवरी को इंतजार रहता है। प्रेम करने वाले इस दिन को अपने तरीके और अंदाज से मनाते हैं। प्यार में कोई शर्त नहीं होती, कोई सवाल और कोई जवाब नहीं होता। प्यार कभी नहीं कहता कि इन बातों को मानो तब मैं आपसे प्यार करूंगा। प्यार सांस लेने की प्रक्रिया की तरह है, जब ये होता है तो आप इसको केवल महसूस कर सकते हैं।
साल 1260 में संकलित की गई ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नामक पुस्तक में संत वैलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इस संत ने लोगों के प्रेम के बारे में बताया और खुश रहने की जानकारी दी। कई शुरुआती क्रिश्चियन शहीदों के नाम वैलेंटाइन थे। 1969 तक, कैथोलिक चर्च ने औपचारिक रूप से ग्यारह वैलेंटाइन दिनों को मान्यता दी और 14 फरवरी को सभी संतों के सम्मान में वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार, साल 496 में पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया गया था। कईयों का यह भी मानना है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वी सदी के अंत में पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन डे घोषित किया। तब से लेकर आज तक 14 फरवरी को प्रेम का दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।
संत वैलेंटाइन को जिस दिन मारा गया था, उस दिन 14 फरवरी थी। ऐसा बताया जाता है कि मारे जाने से पहले रोमन जैलर की अंधी बेटी जैकोबस को संत वैलेंटाइन ने ठीक कर दिया था। जेल में ही संत ने जेलर की बेटी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर के अंत में संत ने फ्रॉम योर वैलेंटाइन लिखा था।
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है इसको लेकर कई मत हैं और कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन बताया जाता है कि 270 ईसवी में रोमन साम्राज्य के दौरान क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नामक राजा राज्य करता था। उसे प्रेम और शादी से बहुत नफरत थी। वह इनके सख्त खिलाफ था। उसका मानना था कि प्रेम और शादी के चक्कर में योद्धा अपना लक्ष्य भूल जाता है।