Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos, Pictures: हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है और वह पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज भी प्लान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसे क्यों सेलिब्रेट किया जाता है? संत वेलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि उन्होंने रोम के राजा के खिलाफ जाकर लोगों की शादियां कराई थीं, जिसके कारण उन्हें फांसी लगा दी गई थी। इस वजह से इस दिन को प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर या करीबी को बेहतरीन मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और अपना प्यार दिखा सकते हैं।

Happy Valentine’s Day 2020 Wishes, Images:

1. हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

2. मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

3. हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
हैप्पी वेलेंटाइन डे

4. ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
हैप्पी वेलेंटाइन डे

 

Live Blog

11:09 (IST)14 Feb 2020
इस वेलेंटाइन अपने पार्टनर को करें विश और भेजें ये मैसेज

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पांव में पायल पहनने लगे।

10:34 (IST)14 Feb 2020
हैप्पी वैलेंटाइन डे

न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे

09:36 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के लिए शानदार मैसेज

मुस्कान हो तुम इस होंठ की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की

08:53 (IST)14 Feb 2020
इस मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को करें विश

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

08:28 (IST)14 Feb 2020
Valentine's Day 2020: भेजकर ये मैसेज अपने पार्टनर को बताएं दिल की बात

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं

08:16 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे मैसेज

तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है

07:36 (IST)14 Feb 2020
वेलेंटाइन डे के लिए बेहतरीन मैसेज

ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
ना कोई लौट आने का वादा
फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
I Love You

22:04 (IST)13 Feb 2020
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

16:31 (IST)13 Feb 2020
अपने पार्टनर से इस मैसेज को जरूर करें शेयर

जिनकी झलक में करार बहुत है
उसका मिलना दुशवार बहुत है
जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं
उस से हमें प्यार बहुत है
जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम
इन धडकनों को उसका इन्तजार बहुत है

15:20 (IST)13 Feb 2020
Happy Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज

प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता ?

15:19 (IST)13 Feb 2020
Happy Valentine's Day 2020: वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार को स्पेशल फील कराए

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको, तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

15:19 (IST)13 Feb 2020
Happy Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को भेजकर ये मैसेज करें विश

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
हैप्पी वेलेंटाइन डे

15:18 (IST)13 Feb 2020
Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर करें विश

साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे
मेरी मोहब्बत किसी वेलेंटाइन्स डे का मोहताज नहीं।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे

15:18 (IST)13 Feb 2020
हैप्पी वैलेंटाइन डे

न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे