Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos, Pictures: हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है और वह पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज भी प्लान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसे क्यों सेलिब्रेट किया जाता है? संत वेलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि उन्होंने रोम के राजा के खिलाफ जाकर लोगों की शादियां कराई थीं, जिसके कारण उन्हें फांसी लगा दी गई थी। इस वजह से इस दिन को प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। वेलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर या करीबी को बेहतरीन मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और अपना प्यार दिखा सकते हैं।
Happy Valentine’s Day 2020 Wishes, Images:
1. हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई
2. मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई

3. हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
हैप्पी वेलेंटाइन डे
4. ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
हैप्पी वेलेंटाइन डे


उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पांव में पायल पहनने लगे।
न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मुस्कान हो तुम इस होंठ की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है
ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
ना कोई लौट आने का वादा
फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
I Love You
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वेलेंटाइन्स दिवस की बधाई
जिनकी झलक में करार बहुत है
उसका मिलना दुशवार बहुत है
जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं
उस से हमें प्यार बहुत है
जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम
इन धडकनों को उसका इन्तजार बहुत है
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता ?
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको, तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे
मेरी मोहब्बत किसी वेलेंटाइन्स डे का मोहताज नहीं।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे