Happy Valentine’s Day 2020 Quotes, Messages, Shayari, Pictures, Images, Pics, SMS, Wallpapers: वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को देशभर में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और सरप्राइज भी प्लान करते हैं। इसके अलावा इस दिन को 14 फरवरी को क्यों सेलिब्रेट करते हैं, इसके पीछे एक कहानी है। संत वेलेंटाइन को रोम के राजा क्लाउडियस ने फांसी चढ़वा दिया था क्योंकि उन्होंने रोम के राजा के खिलाफ जाकर शादियां कराईं थीं। इस वजह से उन्हें इस दिन फांसी चढ़ा दिया गया था, तब से उनकी याद में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा। वेलेंटाइन डे को और स्पेशल बनाने के लिए लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट्स के अलावा मैसेज और कोट्स के जरिए भी विश करते हैं।
Happy Valentine’s Day 2020 Wishes, Images:
1. ना चाहते हुए भी तेरे बारे में बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से मुलाक़ात हो गई
हैप्पी वेलेंटाइन डे
2. ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
हैप्पी वेलेंटाइन डे
3. तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
हैप्पी वेलेंटाइन डे
4. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वेलेंटाइन डे
5. जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया. ना जाने कियों तुम से प्यार हो गया. कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए, उस धड़कन पे मैं निस्सार हो गया।
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक हैये तो दो दिलों की मुलाकात हैमोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात हैइसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात हैHappy Valentine’s Day
हर दुआ कुबूल नहीं होतीहर आरजू पूरी नहीं होतीजिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैंउनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती
जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
ना कोई दिलासा ना कोई इशाराना कोई लौट आने का वादाफिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैंI Love You
जीने के लिए जान जरुरी हैहमारे लिए तो आप जरुरी है मेरे चेहरे पे चाहे गम होआपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है हैप्पी वेलेंटाइन डे
वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहींवो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहींवो यादें ही क्या जिसमें तुम नहींहैप्पी वेलेंटाइन डे
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा
कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वेलेंटाइन डे
सैलाब ऐ इश्क़ लेके आया है ये वैलेंटाइन्सदेखना है किस किस का इश्क़ परवान चढ़ता हैहैप्पी वेलेंटाइन डे