हर 14 फरवरी को पूरे देश में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लोग अपने चाहने वालों को संत वेलेंटाइन के नाम पर फ्लार्स, गिफ्ट्स देते हैं। इस दिन को अपने प्रेमी के प्रति अपना प्रेम दिखाने के लिए बेस्ट दिन माना जाता है, आप अपने साथी के सामने इस दिन दिल खोलकर अपने प्रेम का इज़हार करते हैं। इस दिन का इंतजार हर कपल को होता है। वैलेटाइन के दिन हर प्यार करने वाला अपने दिल की बात उस इंसान तक पहुंचाना चाहता है जिससे वह प्यार करता है। अपने रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाने के लिए कपल उपहार खरीदते हैं। बाजारों में एक अलग ही तरह की रौनक देखने को मिलती है।
वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। प्यार को जताने के लिए सिर्फ शब्दों की ही जरूरत नहीं होती है। इस दिन के लिए प्यार जताने के लिए कुछ खास प्रतीक भी रखे गए हैं। जैसे की अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो आप उसे रेड रोज दे सकते हैं। लव बर्ड, रेड कलर के दिल ऐसे ही बहुत से सिम्बल हैं जिनके साथ आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
इस रोमांटिक दिन को अपने पार्टनर के लिए खास और खुशनुमा बनाने के लिए हर लड़का और लड़की अपनी पूरी कोशिश करता है। रात 12 बजे से ही लोग अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड फोन पर इस दिन की शुभकामनाएं देने लगते हैं। प्यार के इस खास मौके पर कुछ लोग एक – दूसरे से दूर भी होते हैं लेकिन उन लोगों को अपसेट होने की जरूरत नहीं हैं। वह वैलेंटाइन डे दिन इन खास संदेशों को अपने पार्टनर को भेजकर अपनी दूरी कम कर सकते हैं।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूं
जिंदगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है।

लोग समझते है हमने उनको भूला रखा है
वो क्या जाने की दिल में छुपा रखा है
देखें न कोई उसे मेरी आंखों में
इसलिए पलकों को हमने झुका रखा है।

यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए तीन लफ्ज़
आई लव यू

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पर भर का साथ कुछ ऐसा हो
की हर पर तुम्हीं याद आओं।


