वैलेंटाइन डे को दुनिया भर में प्यार का दिन कहा जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े अपनी चाहत का इजहार करते हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करते हैं। कई बार ये तोहफे पार्टनर की पसंद के अनुसार दिए जाते हैं तो कई बार जेब को देखकर। लेकिन भाग-दौड़ भरी इस जिंदगी में कई बार पति-पत्नी एक-दूसरे से दूर होते हैं। जिसके कारण गिफ्ट करना आसान नहीं होता। ऐसे में पति अपनी पत्नी को whatsapp sms भेजकर प्यार का इजहार करते हैं। हर कोई चाहता है कि वो अपने पत्नी को खास अंदाज में इजहार करे। इसीलिए हम लाये हैं आपके लिए खास whatsapp sms जिनको पढ़कर आपकी पत्नी आपसे खुश हो जाएगीं। पढ़ें कुछ खास whatsapp मैसेज-

मेरे जीवन की बगिया का हर फूल
मुस्कुराना चाहता है, मेरी जान,
मेरा ‍दिल बस तुम्हारा प्यार चाहता है… ‍
विल यू बी माय वेलेंटाइन?
हर मौसम में वसंत खिल जाए,
गर तुम-सा एक साथी मिल जाए…
क्या तुम मेरे जीवन-बगिया में वसंत
बनकर आ रही हो ?? हैप्पी वेलेंटाइन डे
प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना,
करते हो गर किसी से प्यार सच्ची,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना।

क्यूँ दिल के इतने करीब आ जाता है कोई,
क्यूँ अपनेपन का एहसास दिला जाता है कोई,
जब दिल को आदत सी हो जाती है उनकी

वो चाँदनी में फिरते हैं घर घर ये शोर है
निकला है आफ़्ताब शब-ए-माहताब में

फूल महकेंगे यूँही चाँद यूँही चमकेगा
तेरे होते हुए मंज़र को हसीं रहना है

चाँद सा मिस्रा अकेला है मिरे काग़ज़ पर
छत पे आ जाओ मिरा शेर मुकम्मल कर दो

कोरे फर्श पर छनाके से गिरी है सुबह की किरणें,
आज फिर सुबह को सजाना है मुझे

प्यार, मोहब्बत, इश्क मैं नहीं जानता,
मैं जानता हूं बस एक चेहरा जो गुलाब से ज्यादा कोमल है
और चांद से ज्यादा चमकीला…इस दुनिया में मेरी जान,
वह सिर्फ तुम हो… क्या तुम बनोगी मेरी वेलेंटाइन?

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे ईन्कार के बाद भी इंतज़ार तोहै!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेक़रार तो है!

तेरे इन्तजार में हुई सुबह से शाम;
तेरी चाहत में हुआ ये दिल बे-लगाम;
तुझे पाने की आरजू मेरी जल्द हो पूरी;
कि होंठों पे आता है सिर्फ तेरा ही नाम!