Happy Valentine’s Day 2025 Hindi Wishes Images, Shayari, Quotes, Messages आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। प्यार में पड़े लोग इस दिन का बेहद बेसबरी से इंतजार करते हैं और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तमाम कोशिशों में जुट जाते हैं।

वैलेंटाइन डे पर इन संदेशों के साथ जाहिर करें प्यार, शेयर करें बेस्ट रोमांटिक मैसेज और Photos

अब, वैसे तो वैलेंटाइन डे पर ज्यादातर लोग रोमांटिक डिनर, गिफ्ट्स, ट्रिप्स या स्पेशल डेट्स प्लान करते हैं। हालांकि, इन सब से अलग आप चाहें तो इस खास दिन की शुरुआत अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेज भेजकर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल कुछ ऐसे ही बेहतरीन वैलेंटाइन डे मैसेज, शायरी, कोट्स और तस्वीरें लेकर आए हैं, जो आपके साथी के दिल को छू लेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Live Updates

Happy Valentine’s Day 2025 Wishes Images, Quotes LIVE: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ शेयर करें ये प्यार भरे मैसेज और फोटोज-

18:14 (IST) 13 Feb 2025
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 शुभकामनाएं

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Happy Valentine’s Day

18:02 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s day wishes: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये संदेश

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

17:49 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025: वेलेंटाइन डे पर शेयर करें शायरी

वेलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात…

17:23 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025: वेलेंटाइन डे शायरी

पार्टनर को भेजें ये वेलेंटाइन डे शायरी

17:07 (IST) 13 Feb 2025
Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं

वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं

16:46 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन डे पर शेयर करें ये संदेश

हूं मैं दीवारें छत है पिया तू,
रब की मुझे निमत है पिया तू,
मेरे लिए तू बरकत का ताबीज़ है।

Happy Valentine’s Day

16:17 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025 Wishes

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है।

Happy Valentine’s Day Love

15:52 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine Day 2025 Wishes Hindi Images

15:33 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine Day 2025 Wishes Hindi Shayari

तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून

तू ही मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून

तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक

और कुछ ना जानूं मैं, बस इतना ही जानूं….

तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं।

Happy Valentine’s Day

14:35 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025 Wishes Images

14:05 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

13:17 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025 Wishes Images

12:56 (IST) 13 Feb 2025
लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा…वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ शेयर करें ये संदेश

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा!

Happy Valentine Day

12:32 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day: हैप्पी वैलेंटाइन डे

आरज़ू है कि तू यहां आए,
और फिर उम्र भर कहीं न जाए।

Happy Valentine’s Day

12:07 (IST) 13 Feb 2025
Happy Valentine’s Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन डे पर शेयर करें ये संदेश

उन रंगों से तूने मिलाया,

जिन से कभी मैं मिल ना पाया,

दिल करता है तेरा शुक्रिया,

फिर से बहारें तू ला दे।

Will You Be My Valentine?

प्यार में पड़े लोगों के लिए फरवरी का दूसरा हफ्ता बेहद खास होता है। इस हफ्ते को वैलेंटाइन वीक कहा जाता है, जिसमें 7 फरवरी को रोज़ डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।