Happy Valentine Day 2024 Hindi Wishes Images, Shayari, Quotes: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। गौरतलब है कि 7 से 13 फरवरी तक चलने वाले लव वीक में रोज़ से लेकर किस डे तक सेलिब्रेट करने के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। प्यार में पड़े लोगों के लिए ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है।
Happy Valentine’s Day 2024 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status: Download and Share
कपल्स अपने-अपने पार्ट्नर के लिए वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए तमाम तैयारियां करते हैं। वहीं, इन तमाम तैयारियों से अलग आप प्यार के इस दिन की शुरुआत अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक मैसेज और फोटोज़ भेजकर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही प्यार भरी शायरी, मैसेजेस और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आपके लव वन के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी।
Happy Valentine's Day 2024 Hindi Wishes Live: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे संदेश और फोटोज़
होश वालों को खबर क्या बेख़ुदी क्या चीज है,
इश्क कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज है।
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे।
Happy Valentine Day
अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं।
वैलेंटाइन डे मुबारक

आरज़ू है कि तू यहां आए,और फिर उम्र भर कहीं न जाए।
Happy Valentine’s Day
आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल,
प्यार तुमसे कितना है ये बताएं आज,
यह इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।
Happy Valentine's Day

यूं तो शिकायतें तुझ से सैंकड़ों हैं मगर,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिए।
Happy Valentines Day

हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर?
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसो का क्या कसूर?
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर?
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी, मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है।
Happy Valentine's Day Love
तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine's Day

ये दुनियां के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहां कोई आता-जाता नहीं।
हैप्पी वेलेंटाइन डे

तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूं,
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूं।
Will You Be My Valentine?

मेरे लिए घर चार दिवारी नहीं है,
मेरे लिए घर तुम्हारा होना है।
Happy Valentine's Day My Home
आंखों की गहराई को वो समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम यह दिल-ए-हाल,
कैसे बताएं कि तुम्हारे बगैर हम रह नहीं सकते।
Will You Be My Valentine?
दिल डरता है कि उनका नाम किसी की जुबान पर ना आए,
वो कह लें हजार बातें लेकिन उनके जीवन में गम कभी न आए,
एक पल के लिए भी हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा क्योंकि
डर लगता है अगर उनको कोई और पसंद आ जाए!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।
Happy Valentine Day 2024
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
Happy Valentine Day 2024



अब तो शाम-ओ-शहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा,
अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
Happy Valentine Day
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे।
appy Valentine Day
उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आंखें बयां कर देती है दिल की दास्तां,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
Happy Valentine Day
प्यार में पड़े पंछियों के लिए 7 फरवरी से 14 फरवरी तक के दिन बेहद खास होते हैं। इन दिनों वे अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजार करते हैं। यही वजह है कि इस हफ्ते को लव वीक भी कहा जाता है।