Happy Valentine’s Day 2019: वैसे तो अपने प्यार को दिखाने का कोई एक दिन नहीं होता है। लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण लोगों को अपने पार्टनर को इस बात को बताने का समय नहीं मिल पाता है कि वो अपने साथी से कितना प्यार करते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे एक ऐसा मौका होता है जब कपल्स अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर अपने पार्टनर को समय देते हैं और उन्हें बताते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं। लेकिन कई ऐसे कपल होते हैं जो अपने पार्टनर को मैसेज और कोट्स के जरिए विश करते हैं।
अपने पार्टनर को कुछ ऐसे कोट्स और मैसेज भेजकर करें विश:
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे
फिर खबर हो जाएगी मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day 2019
लबों को आज लबों से लड़ जाने दो
आंखों को आंखों में खो जाने दो
आज तो दिन ही प्यार का है
तो प्यार जी भरके हो जाने दो।
Happy Valentines Day 2019
हमने उनसे कहा कि वैलेंटाइन डे आने वाला है
क्या चाहिए? उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।
Happy Valentines Day 2019
कभी हंसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
अहसास दिलाता है ये प्यार।
Happy Valentines Day 2019
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की।।
Happy Valentines Day 2019
Happy Valentine’s Day 2019 Wishes Images, Status, Quotes: Check Here
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।।
Happy Valentines Day 2019
Happy Valentine’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status: Check Here
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ।।
Happy Valentines Day 2019
ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day 2019
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।।
Happy Valentines Day 2019
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं, जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम।।
Happy Valentines Day 2019
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।।
Happy Valentines Day 2019