वेलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही खास दिन होता है। 14 फरवरी को सेलिब्रेट किए जाने वाले इस दिन का इंतजार युवा कपल्स पूरे साल कर रहे होते हैं। इस दिन सभी प्रेमी जोड़े मिलते हैं और खूबसूरत पलों को साथ में बिताते हैं। आज सोशल मीडिया को दौर में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का अंदाज भी बदल गया है। अब यह जरूरी नहीं है कि युवा कपल्स ही एक-दूसरे को वेलेंटाइन डे विश करें। बल्कि, आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा लोग अपने दोस्तों को भी वेलेंटाइन डे विश करने लगे हैं। अगर आपने भी सोचा है कि आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने दोस्तों को ढेर सारे एसएमएस, वॉट्सऐप मेसेजेस और शायरियां भेजने वाले हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपके लिए यहां पर कई खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

– हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की, प्यार तो चीज है बस एहसास की, पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता, लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की। हैप्पी वेलेंटाइन डे। – आंसू के बदले खुशी क्या दोगे, काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे, हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते हैं, हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे। हैप्पी वेलेंटाइन डे।

हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।