Happy Baiskahi 2025 Shayari, Wishes, Images: 13 अप्रैल यानि आज बैसाखी है। यह त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं। नए कपड़े पहनकर तैयार होते हैं। पकवान खाते हैं और शाम को भांगड़ा-गिद्दा करते हैं। इस दिन फसलों की भी पूजा की जाती है। महिलाएं परंपरागत गीत गाती हैं। सिख परिवारों में इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इस दिन को लोग खुशहाली और समृद्धि के त्योहार के रूप में मानते हैं। इस दिन आप मैसेज के जरिए अपनों को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए Top 10 शुभकामना संदेश, फोटो, शायरी लेकर आए हैं।

सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार,
आ गया है बैसाखी का त्योहार,
अब कटेंगी फसलें हमारी,
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार।
Happy Vaisakhi

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

नच ले गा ले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
बैसाखी की बधाई 2025

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई 2025

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते,
Happy Baisakhi